कानपुर देहात: कन्नौज लोकसभा में आने वाली विधानसभा रसूलाबाद क्षेत्र के युवाओं के रोजगार को लेकर कन्नौज सांसद सुब्रत पाठक ने स्थानीय विधायक निर्मला संखवार और जिले के अधिकारियों के साथ अहम बैठक की. इस बैठक में युवाओं के रोजगार को लेकर लंबी चर्चा हुई. सुगंधित फसलों की खेती को लेकर भी कई निर्देश दिए गए.
युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए हनी मिशन व अगरबत्ती बनाने के काम शुरू किए जाएंगे. इन कामों को करने के लिए युवाओं जागरूक करने के साहित ही प्रोत्साहित किया जाएगा. कई प्रकार की खेती के बारे में भी युवाओं को जानकारी दी जाएगी.
बीजेपी सांसद ने प्रियंका पर साधा निशाना
इस दौरान सांसद सुब्रत पाठक ने विपक्ष पर भी निशाना साधा है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के ट्विट पर उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी के पास सूत्र क्या हैं? योगी आदित्यनाथ के खिलाफ प्रियंका गांधी कुंठा फैला रही हैं. उनके पास झूठ फैलाने के अलावा कोई काम नहीं है. साथ ही कहा कि प्रियंका गांधी घटिया राजनीति कर रही हैं. सुब्रत पाठक ने कहा कि प्रियंका गांधी को अगर किसी की पोल खोलनी है तो वे खुद की पोल खोलें. कांग्रेस, सोनिया और राहुल गांधी की पोल खोलें. उनके पास छिपाने को बहुत कुछ है.