कानपुर देहातःसंभागीय परिवहन दफ्तर (Regional Transport Office) में अवैध वसूली का आरोप लगाकर शुक्रवार को भाजपा विधायक प्रतिभा शुक्ला और पूर्व सांसद अनिल शुक्ल वारसी ने मोर्चा खोल दिया. दोनों ने इसके विरोध में दफ्तर के बाहर धरना दिया. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ उनकी यह लड़ाई जारी रहेगी, जब तक आम जनता को इससे राहत नहीं मिल जाएगी.
आरोप लगाया कि आरटीओ दफ्तर में लाखों रुपये की अवैध वसूली हो रही है. वाहनों की फिटनेस के नाम पर रोज सुविधा शुल्क वसूला जा रहा है. इसकी कई बार शिकायत विभागीय अधिकारियों से की गई लेकिन आम जनता को राहत नहीं मिली. ऐसे में उन्हें धरने पर बैठना पड़ा. पूर्व सांसद अनिल शुक्ल वारसी ने कहा कि उनके एक परिचित आरटीओ में गाड़ी की फिटनेस कराने पहुंचे थे, उनसे यहां एक हजार रुपये का सुविधा शुल्क मांगा गया. इस बारे में अफसरों को अवगत भी कराया गया लेकिन वसूली का यह खेल नहीं रुका. उन्होंने आरटीओ दफ्तर के बाहर अपने मोबाइल नंबर की तख्ती भी टांग दी है. तख्ती पर लिखा है कि भ्रष्टाचार की शिकायत इस नंबर पर करें. उन्होंने जनता से अपील की है कि कोई भी अवैध उगाही करे तो तुरंत उनके मोबाइल नंबर पर सूचना दें.