उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर देहात के आरटीओ दफ्तर की वसूली के खिलाफ भाजपा विधायक-पूर्व सांसद ने खोला 'मोर्चा' - विधायक प्रतिभा शुक्ला

आरटीओ (rto) दफ्तर में रोज लाखों रुपये की वसूली का आरोप लगाकर कानपुर देहात की भाजपा विधायक और पूर्व सांसद ने मोर्चा खोल दिया है. दोनों ने ही भ्रष्टाचार के खिलाफ दफ्तर के बाहर धरना दिया.

कानपुर देहात के आरटीओ दफ्तर की वसूली के खिलाफ भाजपा विधायक-पूर्व सांसद ने दिया धरना.
कानपुर देहात के आरटीओ दफ्तर की वसूली के खिलाफ भाजपा विधायक-पूर्व सांसद ने दिया धरना.

By

Published : Oct 8, 2021, 8:26 PM IST

कानपुर देहातःसंभागीय परिवहन दफ्तर (Regional Transport Office) में अवैध वसूली का आरोप लगाकर शुक्रवार को भाजपा विधायक प्रतिभा शुक्ला और पूर्व सांसद अनिल शुक्ल वारसी ने मोर्चा खोल दिया. दोनों ने इसके विरोध में दफ्तर के बाहर धरना दिया. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ उनकी यह लड़ाई जारी रहेगी, जब तक आम जनता को इससे राहत नहीं मिल जाएगी.

आरोप लगाया कि आरटीओ दफ्तर में लाखों रुपये की अवैध वसूली हो रही है. वाहनों की फिटनेस के नाम पर रोज सुविधा शुल्क वसूला जा रहा है. इसकी कई बार शिकायत विभागीय अधिकारियों से की गई लेकिन आम जनता को राहत नहीं मिली. ऐसे में उन्हें धरने पर बैठना पड़ा. पूर्व सांसद अनिल शुक्ल वारसी ने कहा कि उनके एक परिचित आरटीओ में गाड़ी की फिटनेस कराने पहुंचे थे, उनसे यहां एक हजार रुपये का सुविधा शुल्क मांगा गया. इस बारे में अफसरों को अवगत भी कराया गया लेकिन वसूली का यह खेल नहीं रुका. उन्होंने आरटीओ दफ्तर के बाहर अपने मोबाइल नंबर की तख्ती भी टांग दी है. तख्ती पर लिखा है कि भ्रष्टाचार की शिकायत इस नंबर पर करें. उन्होंने जनता से अपील की है कि कोई भी अवैध उगाही करे तो तुरंत उनके मोबाइल नंबर पर सूचना दें.

कानपुर देहात के आरटीओ दफ्तर की वसूली के खिलाफ भाजपा विधायक-पूर्व सांसद का धरना.

यह भी पढ़ेंः अमृत महोत्सव में छाया श्रीराम जन्मभूमि पर प्रस्तावित मंदिर का नया मॉडल

उन्होंने कहा कि जब तक आम जनता को इससे राहत नहीं मिल जाएगी, तब तक उनकी लड़ाई जारी रहेगी. उधर, भाजपा विधायक प्रतिभा शुक्ला से जब यह पूछा गया कि अपनी ही सरकार में अधिकारियों के खिलाफ धरने की जरूरत क्यों पड़ी तो उन्होंने जवाब दिया कि आम जनता को भ्रष्टाचार से मुक्त कराने के लिए यह कदम उठाना पड़ा. उधर, कानपुर देहात के आरटीओ मनोज कुमार का कहना है कि पूर्व विधायक जिस व्यक्ति को लेकर आरोप लगा रहे हैं वह किसी बाहरी व्यक्ति से मिला था. उन्होंने कहा कि वह व्यक्ति यह नहीं बता सका कि आखिर किसने पैसा मांगा था और न पहचान उजागर कर सका.

ABOUT THE AUTHOR

...view details