कानपुर देहात: जिले में जनप्रतिनिधियों ने ग्रामीणों को भोजन के पैकेट वितरण के दौरान सोशल डिस्टेंसिग की जमकर धज्जियां उड़ाई. मामले की सूचना पर उप जिलाधिकारी ने मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए हैं.
कानपुर देहात: भाजपा नेता ने सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ाई धज्जियां, मुकदमा दर्ज - बीजेपी विधायक प्रतिनिधि आदित्य कटियार
कानपुर देहात में भाजपा नेता आदित्य कटियार ने बिना प्रशासन को जानकारी दिए गरीबों में राशन वितरित किया. इस दौरान सोशल डिस्टेंस को दरकिनार कर लोगों की जमकर भीड़ इकट्ठा हुई थी.
सोशल डिस्टेंस का नहीं हुआ पालन
कानपुर देहात जिले के सिकंदरा से बीजेपी विधायक प्रतिनिधि आदित्य कटियार ने डेरापुर में गरीब मजदूरों को राशन सामग्री व भोजन के पैकेट वितरित किए, लेकिन इस दौरान उन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया.
मामले में मुकदमा दर्ज
विधानसभा के मंडल अध्यक्ष मुनेर शुक्ला, रामकिशोर पांडेय समेत कुछ नेताओं ने बिना प्रशासन को जानकारी दिए भीड़ इकट्ठा कर लंच पैकेट वितरित किए. मामले में उप जिलाधिकारी ऋषिकान्त राजवंशी के आदेश पर सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.