कानपुर देहातः जिले में कोल्ड स्टोरेज के मालिक ने एक आलू व्यापारी के 5 हजार आलू के बोरे डकार लिए. पीड़ित ने आरोप लगाया कि अब उसे डरा धमका के कोल्ड स्टोरेज से भगा दिया गया है. आलू व्यापारी परेशान होकर अधिकारियों के चक्कर काटने को मजबूर है. कोल्ड स्टोरेज के मालिक भाजपा के महामंत्री हैं. इसलिए पुलिस भी मामले को नजरअंदाज कर रही है. गौरतलब है कि महज 4 दिन पहले एक किसान ने इसी तरह परेशान होकर आत्महत्या कर ली थी.
दरअसल, आलू व्यापाारी अजमेरी अकबरपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला है. बताया जाता है कि अजमेरी ने अपनी 5 हजार आलू के बोरे रूरा कोल्ड स्टोरेज में रखे थे. वह इस उम्मीद में था कि आलू के दाम बढ़ने पर वो अपना आलू कोल्ड स्टोरेज से निकाल कर बेचेगा. आरोप है कि रूरा कोल्ड स्टोरेज मालिक राम जी गुप्ता की नीयत खराब हो गई और उसने आलू व्यापारी अजमेरी के 5 हजार आलू के बोरे बेच कर मोटी रकम डकार ली. आलू व्यापारी अजमेरी ने जब कोल्ड स्टोरेज में रखे अपने आलू मांगे तो दबंग कोल्ड स्टोरेज मालिक ने आलू व्यापारी अजमेरी को मार पीटकर वहां से भगा दिया.