कानपुर देहात : पूरे देश में बीजेपी ने प्रचण्ड जीत हासिल की है. उससे सभी राज्यों में तो जीत के जश्न की तस्वीरें आ ही रही है. जिले की अकबरपुर लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी देवेंद्र सिंह भोले ने अपने प्रतिद्वंदी बसपा के निशा सचान से ढाई लाख से ज्यादा वोटों की जीत दर्ज की है.
कानपुर देहात: भाजपा के देवेंद्र सिंह भोले ने दर्ज की जीत, कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न
कानपुर देहात की अकबरपुर लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी देवेंद्र सिंह भोले ने ढाई लाख से ज्यादा वोटों की जीत दर्ज की है. उनकी इस जीत से बीजेपी कार्यकर्ता कुछ अलग ही ढंग से जीत का जश्न मना रहे हैं.
अकबरपुर से भाजपा के देवेंद्र सिंह भोले की जीत का कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न.
अकबरपुर लोकसभा सीट के बीजेपी कार्यकर्ता कुछ अलग ही ढंग से जीत का जश्न मना रहे हैं. ग्रामीण क्षेत्र की गलियों में कोई ढोल पर नाच रहा है तो कोई देश के प्रधानमंत्री के गुणगान गा रहा है पूरा देश मोदी रंग में रंग गया है.
जिले की अकबरपुर लोकसभा सीट में इस बार 2014 के मुकाबले 2019 में अधिक वोटों से भाजपा सांसद देवेंद्र सिंह भोले ने एक बड़ी जीत हाशिल की है.