कानपुर देहात: बिकरु कांड मामले में शामिल रहे आरोपियों पर चौबेपुर थाने की पुलिस की ओर से की गई गैंगस्टर की कार्यवाई के मामले की सुनवाई गैंगस्टर कोर्ट में चल रही है. इस मामले में कोर्ट ने मामले में पांच आरोपियों के बयान दर्ज कराए थे. वहीं, इस मामले में दो आरोपियों के बयान दर्ज हुए हैं. बचे हुए आरोपियों के बयान 15 से 17 मार्च तक लगातार दर्ज होंगे. इसके लिए कोर्ट में आज से सुनवाई शुरू हो चुकी है.
बताते चलें कि जनपद कानपुर नगर के चौबेपुर थाना क्षेत्र के बिकरू गांव में 2 जुलाई 2020 में हुए बिकरू कांड के बाद चौबेपुर पुलिस ने विकास दुबे समेत छह आरोपियों को मुठभेड़ में मार गिराया था. साथ ही कई आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. वहीं, पुलिस ने इस मामले में जेल में निरुद्ध 30 आरोपियों पर गैंगस्टर की कार्रवाई की थी. इस मामले की सुनवाई अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश कनिष्क कुमार सिंह की अदालत में चल रही है.