कानपुर देहात: जिले के भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब शराबी युवक ने पड़ोसी युवक की बाइक को आग के हवाले कर दिया. इसके बाद पूरे इलाके में इस घटना से हड़कंप मच गया. पड़ोसी के पैसे देने से इनकार करने पर गुस्से में शराबी युवक ने उसकी बाइक में आग लगा दी.
मामला कानपुर देहात के भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के अहरौलीशेख गांव का है. यहां एक शराबी युवक ने पड़ोसी की बाइक सिर्फ इसलिए आग के हवाले कर दी, क्योंकि उसके उसे शराब पीने के लिए पैसे देने से मना कर दिया. पड़ोसी की बाइक में चाभी लगी थी. शराबी युवक गुस्से में पड़ोसी की बाइक लेकर चला गया. उसने पुखरायां चौराहे पर बाइक ले जाकर आग के हवाले कर दी.