कानपुर देहात: प्रदेश में बदहाल बिजली व्यवस्था और बिजली की बढ़ी दरों को लेकर भारतीय किसान यूनियन आंदोलित है. जिले के माती मुख्यालय के कलेक्ट्रेट परिसर में भारतीय किसान यूनियन ने मासिक पंचायत का आयोजन कर किसानों की समस्याओं को उठाया. साथ ही किसान यूनियन ने वहां मौजूद किसानों से देश की राजधानी दिल्ली में 18 मार्च कोहोने वाले विशाल धरना-प्रदर्शन को सफल बनाने की अपील की.
कानपुर देहात: भारतीय किसान यूनियन ने पंचायत में उठाईं समस्याएं - भारतीय किसान यूनियन ने जिला कलेक्ट्रेट में उठाई आवाज
उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में माती मुख्यालय के कलेक्ट्रेट परिसर में भारतीय किसान यूनियन ने मासिक पंचायत का आयोजन किया. इस दौरान किसान यूनियन ने विभिन्न समस्याओं को उठाया और जिला प्रशासन से समस्याओं के निस्तारण की मांग की.
भाकियू ने कीबढ़ी बिजली की दरों से निजात दिलाने की मांग
जिले के जिला अधिकारी कार्यालय परिसर में भारतीय किसान यूनियन ने बुधवार को मासिक पंचायत का आयोजन किया. किसान यूनियन की मासिक बैठक में आवारा पशुओं की समस्याओं से जूझ रहे किसानों की अन्य समस्याओं को प्रमुखता से उठाया गया. साथ ही प्रदेश सरकार से लेकर जिला प्रशासन के जिम्मेदारों तक से आवारा पशुओं की समस्या से निजात दिलाने की मांग की. वहीं बदहाल बिजली व्यवस्था और बढ़ी बिजली की दरों से किसानों को निजात दिलाने की आवाज उठाई.