कानपुर देहात: जिले में खेतों में तालाब की खुदाई के लिए लाभार्थी पंजीकरण करा सकते हैं, जिसके लिए जिला प्रशासन ने आदेश दे दिया है. कृषि विभाग उत्तर प्रदेश की ओर से स्वीकृत खेत तालाब योजनान्तर्गत जनपद कानपुर देहात के प्रत्येक विकास खण्ड में एक-एक तालाब की खुदाई का कार्य किया जाना है.
इसके बारे में जिला भूमि संरक्षण अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि यह तालाब लाभार्थी कृषक की निजी भूमि पर उसकी सहमति से चयन कर 22x20x3 मीटर की साइज का खोदा जाएगा. इसका पंजीकरण कृषक के लिखित प्रार्थना पत्र के आधार पर प्रथम आवक-प्रथम पावक के सिद्धान्त पर चयन किया जायेगा.