उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आस्था के मंच पर लगे ठुमके, लुत्फ उठाते नजर आए ईओ साहब - कानपुर देहात ताजा खबर

उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में एक अधिकारी बार बालाओं के बीच नजर आए. आरोप है कि शिवली क्षेत्र के ईओ को न तो पोजिशन का ख्याल रहा और न ही यूपी सरकार का. इन सारी बातों से अलग ईओ साहब कुछ अलग ही रंग में रंगे दिखाई दिए.

बार बालाओं के बीच ईओ साहब का आशिक मिजाज.

By

Published : Oct 7, 2019, 10:17 PM IST

कानपुर देहात: जिले के थाना शिवली क्षेत्र के लंका मैदान में आस्था के मंच पर अधिकारी की बेपरवाही ने सारी मर्यादा तारतार कर दी. जहां डांसरों के बीच मौजूद शिवली क्षेत्र के ईओ रुपये लुटाते नजर आए. वहीं ईओ साहब की इस हरकत का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

डांसरों के बीच दिखा ईओ साहब का आशिक मिजाज.

आस्था के मंच पर बेपरवाह दिखे अधिकारी

  • मामला जिले के थाना शिवली क्षेत्र के लंका मैदान का है.
  • शिवली क्षेत्र के ईओ एम एल गौतम खुलेआम आस्था के मंच पर डांसरों के बीच रंगरलियां मनाते नजर आए.
  • ईओ एम एल गौतम ने डांसरों पर जमकर रुपये लुटाए.
  • अधिकारी की इस हरकत का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

इसे भी पढ़ें-सहारनपुर: दुर्गा अष्टमी के अवसर पर सिद्धपीठ श्री त्रिपुर मां बाला सुंदरी देवी मंदिर पर उमड़े श्रद्धालु

ABOUT THE AUTHOR

...view details