कानपुर देहात: जनपद में लोगों के रुपये नहीं लौटा पाने और तगादे से से परेशान होकर एक बैंक एजेंट ने आत्महत्या कर ली. मृतक युवक केबीसीएल कल्पतरू बैंकिंग कंपनी में एजेंट के तौर पर काम करता था. मृतक बैंक एजेंट ने क्षेत्र के लोगों के लाखों रुपये इन बैंकों में जमा कराए थे. इन बैंकिंग कम्पनियों के बंद हो जाने पर लोगों का जमा रुपया बैंक से वापस नहीं मिला. इसके बाद से लोग बैंक एजेंट से रुपयों के लिए तगादा करने लगे, जिससे परेशान होकर उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
कानपुर देहात: तगादेदारों से परेशान होकर बैंक एजेंट ने की खुदकुशी - बैंकिंग कंपनी हुई बंद
उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात जिले में एक युवक ने आत्महत्या कर ली. युवक बैंकिंग कम्पनी में बतौर एजेंट काम करता था. फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की जांच में जुट गई है.
पूरा मामला जनपद कानपुर देहात के कोतवाली भोगनीपुर क्षेत्र के कस्बा अमरौधा का है. यहां पर लोगों के तगादे व रुपये न लौटा पाने के कारण बैंक एजेंट मोहम्मद तारिक ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मामले की सूचना पर पहुंची भोगनीपुर थाना पुलिस ने शव का पंचनामा करके पोस्मार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की जांच में फॉरेंसिक के साथ जुट गई है.
पीड़ित परिजनों ने बताया कि मृतक मोहम्मद तारिक केबीसीएल कल्पतरू बैंकिंग कंपनी में एजेंट के तौर पर काम करता था. कई बार लोगों ने अपने रुपये वसूलने के लिए उसकी पिटाई तक कर दी थी, जिससे वह बहुत परेशान रहने लगा था. मृतक तारिक के 8 बच्चे हैं.