कानपुर देहातःपूर्व बीजेपी प्रवक्ता नूपुर शर्मा के विवादित बयान से देश में हिंसा की कई तस्वीर आ रही है. वहीं, आज गुरुवार को जिले के अकबरपुर स्थित कालिका मंदिर में बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद व दुर्गा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने नूपुर शर्मा के समर्थन में उतरकर जोरदार प्रदर्शन किया. साथ ही जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भी सौंपा.
सरकार और प्रशासन देश मे लगातार हो रही सांप्रदायिक हिंसा रोकने की कवायद करते नजर आ रहे हैं. बीजेपी नेता के बयान से विवाद ने देश के सामने एक अलग तस्वीर खड़ी कर दी है. बता दें, कि गुरुवार को बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद व दुर्गा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने कालिका मंदिर परिसर में पहुंचकर नए ढंग से विरोध प्रदर्शन किया. यह विरोध प्रदर्शन कार्यकर्ताओं के द्वारा मंदिर परिसर में बैठकर जय श्री राम के नारे और हनुमान चालीसा का पाठ किया गया. इस तरह के प्रदर्शन की सूचना पर जिले की भारी पुलिस बल और प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंच गया.