उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बजरंग दल व दुर्गा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने की सभी धर्मों से शांति की अपील - पूर्व बीजेपी प्रवक्ता नूपुर शर्मा

कानपुर देहात में गुरुवार को कालिका मंदिर में बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद और दुर्गा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने नूपुर शर्मा के समर्थन में जोरदार प्रदर्शन किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने सभी धर्माों के लोगों से शांति की अपील भी की.

etv bharat
बजरंग दल व दुर्गा वाहिनी

By

Published : Jun 16, 2022, 4:10 PM IST

कानपुर देहातःपूर्व बीजेपी प्रवक्ता नूपुर शर्मा के विवादित बयान से देश में हिंसा की कई तस्वीर आ रही है. वहीं, आज गुरुवार को जिले के अकबरपुर स्थित कालिका मंदिर में बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद व दुर्गा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने नूपुर शर्मा के समर्थन में उतरकर जोरदार प्रदर्शन किया. साथ ही जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भी सौंपा.

सरकार और प्रशासन देश मे लगातार हो रही सांप्रदायिक हिंसा रोकने की कवायद करते नजर आ रहे हैं. बीजेपी नेता के बयान से विवाद ने देश के सामने एक अलग तस्वीर खड़ी कर दी है. बता दें, कि गुरुवार को बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद व दुर्गा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने कालिका मंदिर परिसर में पहुंचकर नए ढंग से विरोध प्रदर्शन किया. यह विरोध प्रदर्शन कार्यकर्ताओं के द्वारा मंदिर परिसर में बैठकर जय श्री राम के नारे और हनुमान चालीसा का पाठ किया गया. इस तरह के प्रदर्शन की सूचना पर जिले की भारी पुलिस बल और प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंच गया.

बजरंग दल व दुर्गा वाहिनी

पढ़ेंः Agnipath Scheme: यूपी सरकार अग्निवीरों को सेवा के बाद देगी नौकरियों का मौका

दुर्गा वाहिनी की कार्यकर्ताओं ने ETV भारत की टीम के साथ बात करते हुए बताया कि आज बजरंग दल व दुर्गा वाहिनी के कार्यकर्ताओं द्वारा शांति सहयोग कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, जिसके माध्यम से ये संदेश दिया गया है, कि सभी धर्मों में शांति व सहयोग बना रहे और सभी धर्मों में एकता बनी रहे. इसीलिए हनुमान चालीसा का पाठ करके शांति का निर्देश दिया गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details