कानपुर देहातः जिले में दबंग शोहदों का आतंक रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है. एक बार फिर देरशाम एक गांव में दबंग शोहदे का आतंक देखने को मिला, जहां किशोरी के साथ गांव के युवक ने छेड़छाड़ करते हुए दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने का प्रयास किया है. पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी युवक के खिलाफ छेड़छाड़ और दुष्कर्म के प्रयास की रिपोर्ट दर्ज कर ली है और पुलिस जांच में जुट गई है.
जान से मारने की धमकी देकर आरोपी फरार
पूरा मामला जनपद कानपुर देहात के बरौर थाना क्षेत्र के गांव का है, जहां किशोरी के साथ युवक ने छेड़छाड़ करते हुए दुष्कर्म का प्रयास किया है. पीड़िता ने जानकारी देते हुए पुलिस को बताया कि वह खेत में शौच के लिए जा रही थी. तभी पहले से घात लगाए बैठे आरोपी युवक ने उसे पकड़ लिया. इसके बाद उससे छेड़छाड़ करने लगा. विरोध करने पर दुष्कर्म का प्रयास किया. वहीं शोर मचाने पर आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया. तब तक पीड़िता की चीखपुकार सुनकर गांव के लोग भी वहां पहुंच गए. इसके बाद पीड़िता ने युवक की करतूत सभी को बताया.