कानपुर देहात : जिले में उस वक्त हड़कम मच गया, जब भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के गिरदौ गांव के रहने वाले होमगार्ड के सहायक कंपनी कमांडर का शव बीती रात जंगलों में पड़ा मिला. घटना की जानकारी ग्रामीणों ने मूसानगर पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दी. सहायक कंपनी कमांडर के पुत्र ने शव की पहचान की. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच शुरू कर दी है. वहीं, मृतक के परिजनों ने हत्या करके शव को जंगल में फेंकने का आरोप लगाया है.
तीन दिन से लापता थे सहायक कंपनी कमांडर
सहायक कंपनी कमांडर के परिजनों ने बताया कि वह 3 दिन से लापता थे. शनिवार को पुत्र ने भोगनीपुर थाने में जाकर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. मृतक के शरीर पर चोट के निशान होने के चलते परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. मृतक के बेटे रतन वर्मा ने बताया कि उसके पिता रामचंद्र वार्म होमगार्ड में सहायक कंपनी कमांडर के पद पर कंपनी नम्बर 50 मलासा थाना बरौर में तैनात थे. 3 मार्च को ड्यूटी के बाद जिला कार्यालय होते हुए घर आए थे. इसके बाद सिविल कपड़ों में बाइक से किसी रिश्तेदारी में निमंत्रण में जाने की बात कहकर निकले थे. दो दिन बीत जाने के बाद भी घर नहीं लौटे. परिजनों ने बहुत तलाश किया मगर उनकी जानकारी नहीं मिल सकी.