उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बिकरू कांड के आरोपियों के शस्त्र लाइसेंस निरस्त - vikas dubey kanpur

कानपुर देहात के बिकरू कांड मामले में प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपियों के शस्त्र लाइसेंस निरस्त कर दिए हैं. प्रशासन ने विकास दुबे के करीबी गुड्डन त्रिवेदी सहित शराब कांड के पूर्व मंत्री के नाती के शस्त्र लाइसेंस निरस्त कर दिए हैं.

आरोपियों के शस्त्र लाइसेंस निरस्त
आरोपियों के शस्त्र लाइसेंस निरस्त

By

Published : Oct 24, 2020, 1:49 PM IST

कानपुर देहात: जिले के बहुचर्चित बिकरू कांड के कुख्यात अपराधी विकास दुबे के करीबी गुड्डन त्रिवेदी सहित शराब कांड के आरोपी पूर्व मंत्री के नाती के शस्त्र लाइसेंस निरस्त कर दिए गए हैं. बिकरू कांड के आरोपी कानपुर देहात के जगनपुर से जिला पंचायत सदस्य रहे अरविंद त्रिवेदी उर्फ गुड्डन की राइफल और बंदूक का लाइसेंस डीएम ने निरस्त कर दिया है.

शराब कांड के आरोपियों के शस्त्र लाइसेंस भी निरस्त
वहीं, अवैध शराब में आरोपी रूरा थाने के टॉप टेन अपराधी पूर्व मंत्री रामस्वरूप सिंह गौर के नाती तिगाईं से जिला पंचायत सदस्य नीरज सिंह गौर और उनके भाई विनय सिंह गौर का भी शस्त्र लाइसेंस निरस्त कर दिया गया है. इसी तरह शराब कांड में आरोपी मंगलपुर निवासी दीपक त्रिवेदी का भी शस्त्र लाइसेंस निरस्त कर दिया गया है. यह बड़ी कार्रवाई कानपुर देहात के जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद्र ने की है.

गुड्डन के घर STF ने डाली थी रेड
बता दें, बिकरू कांड में विकास दुबे के खास के रूप में कुढ़वा के जिला पंचायत सदस्य अरविंद त्रिवेदी उर्फ गुड्डन का नाम सामने आया था. गुड्डन के यहां कुख्यात अपराधी विकास के छिपे होने के शक में एसटीएफ ने घर में छापा भी मारा था. फिलहाल वे फरार हो गए थे, जिसे बाद में मुम्बई के ठाणे में गिरफ्तार किया गया था. गुड्डन के पास रायफल और दोनाली बंदूक के लाइसेंस भी थे, जिनको पहले डीएम ने निलंबित किया था. मामले में सुनवाई के बाद डीएम ने उनके दोनों लाइसेंस निरस्त कर दिए हैं.

इसी तरह से जनपद कानपुर देहात में हुए दो साल पहले रूरा थाना क्षेत्र के मड़ौली गांव में जहरीली शराब कांड में आरोपित पूर्व राज्यमंत्री रामस्वरूप सिंह गौर के नाती विनय सिंह की पिस्टल, उसके भाई नीरज सिंह गौर की रायफल और पिस्टल के लाइसेंस भी निरस्त कर दिए हैं. मंगलपुर थाना क्षेत्र के परहुली गांव निवासी दीपक चतुर्वेदी भी शराब कांड में भी आरोपित हैं. डीएम डॉ दिनेश चंद्र ने उसका शस्त्र लाइसेंस भी निरस्त कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details