उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पशु तस्करों ने चौकी इंचार्ज को कुचलने का किया प्रयास, तीन अरेस्ट - कानपुर देहात पुलिस ने पकड़े तस्कर

यूपी के कानपुर देहात में रविवार को बुलेरो सवार पशु तस्करों ने चौकी इंचार्ज को कुचलने का प्रयास किया. हालांकि पुलिस ने दो ट्रकों में लदे गोवंश और भैंस को बरामद कर लिया है. वहीं पुलिस ने तीन तस्करों को भी दबोचा लेकिन इस दौरान कई तस्कर फरार भी हो गए. तस्करों के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस फरार अभियुक्तों की जांच में जुट गई है.

चौकी इंचार्ज अनुराग पांडेय
चौकी इंचार्ज अनुराग पांडेय

By

Published : Mar 14, 2021, 6:56 PM IST

कानपुर देहातः रनियां चौकी इंचार्ज को पशु तस्करों द्वारा बोलेरो कार से कुचलने का मामला सामने आया है. बोलेरो कार सवार पीछे आ रहे गोवंश से लदे कंटेनर को पुलिस से बचाने के लिए लोकेशन ले रहे थे. इसी दौरान चौकी इंचार्ज ने हाईवे पर खड़ी हुई कार को देखा तो वह कार के पास पहुंचे. तभी कार सवार उन्हें कुचलने का प्रयास करते हुए भाग निकले. वहीं तस्कर गोवंश से लदे कंटेनर को भी छोड़कर भाग गए. पुलिस ने तीन नामजद और कई अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

पशु तस्करों ने किया कुचलने का प्रयास
अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र रनियां चौकी अंतर्गत राजेंद्रा चौराहे के पास चौकी इंचार्ज अनुराग पांडेय को कार सवार पशु तस्करों ने कुचलने का प्रयास किया. इस दौरान वह बाल-बाल बच गए. हालांकि कार सवार मौके से भागने में सफल रहे. वहीं पीछे से आ रहे दो कंटेनरों पुलिस ने रोक लिया. एक ट्रक में 28 भैंस और दूसरे में 25 गोवंश लदे थे

पुलिस ने तीन तस्करों को पकड़ा
इस दौरान गोवंश से लदे ट्रक को छोड़कर तस्कर फरार हो गए. हालांकि पुलिस ने भैंस से भरे कंटेनर के चालक एवं अन्य को गिरफ्तार कर लिया है. तस्करों को पहचान नूर आलम, रहीस और सादाब निवासी सहरानपुर के रूप में हुई है. पुलिस ने कार चालक एवं गोवंश से लदे ट्रक में सवार अज्ञात लोगों पर गोवध अधिनियम, पशुक्रूरता अधिनियम और सरकारी कार्य में बाधा समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है. कोतवाल तुलसीराम पांडेय ने बताया कि पकड़े गए तस्करों ने पशुओं को उन्नाव ले जाने की जानकारी दी है.

यह भी पढ़ेंःपशुओं को मारने के बाद उनके अवशेषों की करते थे तस्करी, 14 गिरफ्तार

अपर पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरासिया ने बताया कि दो ट्रक पकड़े गए हैं. उनमें गोवंश व भैंस लदी मिली हैं. वहीं पुलिस ने तीन तस्करों को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस की लोकेशन लेने वाले बोलेरो कार सवार भाग गए हैं. उनकी तलाश की जा रही है. जल्द ही आरोपियो की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details