कानपुर देहात:मामला जनपद के नौरंगाबाद गांव का है. यहां पशु मेले का आयोजन किया गया था. इस मेले में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के जिला उपाध्यक्ष आए हुए थे. अपने संबोधन के दौरान उन्होंने मंच से सरकार की योजनाओं का गुणगान चालू कर दिया. तभी अचानक किसान भड़क गया, जिससे मंच पर ही सरकार की योजनाओं को लेकर बवाल होना चालू हो गया.
- जनपद के नौरंगाबाद गांव में पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु मेले का आयोजन किया गया था.
- इसमें किसानों को पशुओं के बारे में जानकारी दी जा रही थी.
- इसमें जनपद के पशु विभाग के अधिकारी भी आए हुए थे.
- मेले में आयोजित कार्यक्रम में बीजेपी जिला उपाध्यक्ष राजोल शुक्ला ने मंच से सरकार की योजनाओं का गुणगान करना शुरू कर दिया.
- तभी एक किसान भड़क गया और सरेआम चिल्ला-चिल्ला कर सरकारी योजनाओं की पोल खोलना चालू कर दिया.
- किसान ने बताया कि इस सरकार में ग्रामीणों को किसी भी योजना का लाभ नहीं मिल रहा है.
- कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने उसे समझाया.
- इस दौरान बवाल होता देख बीजेपी जिला उपाध्यक्ष चले गए.