उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

By

Published : Jan 1, 2020, 1:58 PM IST

ETV Bharat / state

कानपुर देहात: मेले में भाजपा नेता पर भड़का किसान, बोला- नहीं मिला शौचालय

यूपी के जनपद कानपुर देहात में पशु मेले का आयोजन किया गया था. इसमें जैसे ही बीजेपी जिला उपाध्यक्ष ने सरकार की योजनाओं के बारे में बताना शुरू किया तभी एक किसान भड़क गया. इस दौरान किसान ने बताया कि उसने शौचालय के लिए आवेदन किया था, लेकिन उसे अभी तक इस योजना का लाभ नहीं मिला है.

etv bharat
पशु मेले का आयोजन.

कानपुर देहात:मामला जनपद के नौरंगाबाद गांव का है. यहां पशु मेले का आयोजन किया गया था. इस मेले में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के जिला उपाध्यक्ष आए हुए थे. अपने संबोधन के दौरान उन्होंने मंच से सरकार की योजनाओं का गुणगान चालू कर दिया. तभी अचानक किसान भड़क गया, जिससे मंच पर ही सरकार की योजनाओं को लेकर बवाल होना चालू हो गया.

पशु मेले का आयोजन.
भड़क उठा किसान
  • जनपद के नौरंगाबाद गांव में पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु मेले का आयोजन किया गया था.
  • इसमें किसानों को पशुओं के बारे में जानकारी दी जा रही थी.
  • इसमें जनपद के पशु विभाग के अधिकारी भी आए हुए थे.
  • मेले में आयोजित कार्यक्रम में बीजेपी जिला उपाध्यक्ष राजोल शुक्ला ने मंच से सरकार की योजनाओं का गुणगान करना शुरू कर दिया.
  • तभी एक किसान भड़क गया और सरेआम चिल्ला-चिल्ला कर सरकारी योजनाओं की पोल खोलना चालू कर दिया.
  • किसान ने बताया कि इस सरकार में ग्रामीणों को किसी भी योजना का लाभ नहीं मिल रहा है.
  • कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने उसे समझाया.
  • इस दौरान बवाल होता देख बीजेपी जिला उपाध्यक्ष चले गए.

मैनें कई बार ग्रामीण शौचालय योजना के तहत ऑनलाइन किया, लेकिन प्रधान की रिपोर्ट के आधार पर उसका शौचालय आज तक नहीं बना है. इसके जिम्मेदार गांव के प्रधान हैं. मुझे सरकार की किसी भी योजना का लाभ आज तक नहीं मिला है.
-रमेश सिंह, किसान

ABOUT THE AUTHOR

...view details