कानपुर देहात: जिले में शासन के निर्देशानुसार पोषाहार वितरण का कार्य घर-घर जाकर किया जा रहा है. आंगनबाड़ी केन्द्रों के लाभार्थियों को डोर-टू-डोर पोषाहार वितरित करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग के लाभार्थियों की प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाया जा सके.
कानपुर देहात: 'डोर-टू-डोर' पोषाहार पहुंचाएंगी आंगनवाड़ी कार्यकत्रियां
कानपुर देहात जिला प्रशासन ने आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को घर-घर जाकर पोषाहार वितरित करने के निर्देश दिए हैं. पोषाहार वितरण के समय विधायक, सभासद आदि की उपस्थिति रहेगी.
पोषाहार वितरण करने के निर्देश
जिला कार्यक्रम अधिकारी राकेश यादव ने बताया कि शासन ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को घर-घर जाकर पोषाहार वितरित करने के निर्देश दिए हैं. पोषाहार वितरण के समय सांसद, विधायक, सभासद, ग्राम प्रधान एवं अन्य स्थानीय जन प्रतिनिधियों की उपस्थिति रहेगी. साथ ही आंगनबाड़ी केन्द्रवार पोषाहार वितरण हेतु रोस्टर निर्धारित करने के भी निर्देश दिए गए, जिससे पोषाहार वितरण में पर्याप्त पारदर्शिता बनी रहे.
रोस्टर के अनुसार लाभार्थियों को मिले सुविधा
जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि निर्धारित रोस्टर के अनुसार लाभार्थियों को पोषाहार उपलब्ध कराया जाएगा. इस काम में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.