उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर देहात : भीषण आग में करीब 10 लाख का माल जलकर हुआ खाक

यूपी के कानपुर देहात जिले के भोगनीपुर ओवर ब्रिज के समीप बिजली का तार टूटकर गिरने से दो किराना दुकानों में आग लग गयी. इस आग ने दुकानों के साथ-साथ आस-पास के कई मकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया. भयंकर आग से लाखों का सामान जलकर खाक हो गया.

भीषण आग में करीब 10 लाख का सामान जला.
भीषण आग में करीब 10 लाख का सामान जला.

By

Published : Oct 19, 2020, 10:42 PM IST

कानपुर देहात :जिले के भोगनीपुर ओवर ब्रिज के समीप बिजली का तार टूटकर गिरने से दो किराना की दुकानों में आग लग गयी. इस आग ने दुकानों के साथ-साथ आस-पास के कई मकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया. भयंकर आग में दुकान और मकानों में रखा लाखों का सामान जलकर खाक हो गया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की 2 गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

दरअसल, ये घटना कानपुर देहात जिले के भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के भोगनीपुर कस्बे की है. जानकारी के अनुसार दुकानों के ऊपर से जा रहे हाईबोल्टेज लाइन का तार टूट जाने से दो दुकानों में आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया. दुकानों के साथ आग ने कई घरों को भी अपनी चपेट में ले लिया. स्थानीय लोगों के द्वारा पुलिस व फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी गई. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. लेकिन तब तक दुकान और मकानों का सारा सामान जलकर राख हो गया था. इस आग से लाखों रुपये का नुकसान हुआ है.

जानकारी के मुताबिक भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के भोगनीपुर कस्बा निवासी सोनू गुप्ता और पवन गुप्ता की, भोगनीपुर चौराहे के पुराने इटावा रोड में थोक व फुटकर सामान बेचने की किराना की दुकाने हैं. रोज की भांति दोनों दुकान बंद करके घर चले गए थे. तभी किसी वक्त दुकान के समीप से निकले हाईबोल्टेज लाइन का तार टूटकर सोनू की दुकान में जा गिरा. जिससे उसकी और पवन की दुकान में आग लग गई. आग ने परचून की दुकान के साथ आस-पास के घरों को भी अपनी चपेट में ले लिया. इस आग में दुकानों के सामान के साथ-साथ ग्रहस्थी के कई कीमती सामान जलाकर खाक हो गए.

इस बारे में फायर विभाग भोगनीपुर के अग्निशमन सब इंस्पेक्टर शिवशंकर सिंह ने बताया कि आग की सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंची दो गाड़ियों ने आग पर काबू पाया. जानकारी के मुताबिक आग से लगभग 10 लाख का नुकसान हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details