उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जमीन खुदाई के दौरान मिले प्राचीन सिक्के, पाने वाले में हुआ बटवारा - कानपुर देहात में मिले प्राचीन सिक्के

कानपुर देहात (Kanpur Dehat) के राजपुर ब्लॉक के छोलापुर गांव में खुदाई के दौरान बेशकीमती सिक्कों (Coins) से भरा मटका मिलने के बाद लोग हैरान रह. खजाना मिलने की सूचना पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी चालक और मजदूरों से 73 सिक्के बरामद कर लिए हैं.

खुदाई में मिले प्राचीन सिक्के.
खुदाई में मिले प्राचीन सिक्के.

By

Published : Jun 22, 2021, 9:57 PM IST

कानपुर देहातः जिले के राजपुर ब्लॉक के छोलापुर गांव में खुदाई के दौरान प्राचीन सिक्कों से भरा मटका मिलने के बाद लोग हैरान रह. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी चालक और मजदूरों से 73 सिक्के बरामद कर लिए हैं. पुलिस इन सिक्कों को पुरातत्व विभाग को सौंपेगी. फिलहाल सिक्कों से भरा एक मटका मिलने से ग्रामीणों के लिए कौतूहल बना हुआ है.

मामला राजपुर ब्लॉक के छोलापुर गांव का है. जानकारी के मुताबिक, पंचायत निधि से स्थानीय विधायक मंदिर तक पहुंचने के लिए 200 मीटर खड़ंजा निर्माण करवा रहे हैं. निर्माण के दौरान खड़ंजा बिछाने के लिए जेसीबी से मिट्टी की खोदाई का कार्य किया जा रहा था. इसी दौरान जेसीबी चालक को चांदी भरा मिट्टी का घड़ा दिखाई पड़ा.

इसे भी पढ़ें-यहां सड़क खुदाई में मिले 2000 वर्ष पुराने सिक्के और मूर्तियां

पुलिस ने बताया कि जेसीबी चालक समेत चार लोग मौके पर मौजूद थे. सभी ने सिक्कों का आपस में बंटवारा कर लिया. जब इसकी भनक ग्रामीणों को लगी तो बड़ी संख्या में गांव वालों की भीड़ इकट्ठा हो गई. ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई.

जमीन से सिक्के निकलने की बात जैसे ही पुलिस को लगी तो पुलिस ने ग्रामीण से कुछ सिक्के बरामद कर लिए और जेसीबी चालक की खोज में लग गई. फिलहाल पुलिस के हाथ 73 सिक्के लगे हैं. कानपुर देहात के अपर पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया ने बताया कि गांव में प्राचीन सिक्के मिलने की सूचना मिली थी. इसकी सूचना पुरातत्व विभाग को दे दी गई. इसके साथ ही बरामद किए गए सिक्के पुरातत्व विभाग को सौंपे जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details