उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर देहात में सीबीएसई दसवीं में छात्राओं का दबदबा

यूपी के कानपुर देहात की अग्रिमा पाण्डेय ने सीबीएसई दसवीं में जिला टॉप किया है. अग्रिमा ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता और शिक्षकों को दिया. अग्रिमा ने भविष्य में आईएएस बनने की इच्छा जाहिर की है.

kanpur dehat news
अग्रिमा पाण्डेय ने किया सीबीएससी दसवीं में जिला टॉप

By

Published : Jul 15, 2020, 9:55 PM IST

कानपुर देहात: जनपद में एक बार फिर से छात्राओं ने बोर्ड एग्जाम में बाजी मारी है. यूपी बोर्ड के बाद सीबीएसई बोर्ड के रिजल्ट में भी छात्राओं का दबदबा रहा. 15 जुलाई को घोषित हुए सीबीएसई हाईस्कूल के परीक्षा परिणाम में अकबरपुर की अग्रिमा पाण्डेय ने 98 प्रतिशत अंक के साथ जिला टॉप किया है. वहीं केन्द्रीय विद्यालय के प्राचार्य की पुत्री श्रेया दूसरे नंबर पर रहीं. अग्रिमा ने भविष्य में आईएएस बनने की इच्छा जाहिर की.

टॉप टेन में छात्राओं का दबदबा
सीबीएसई बोर्ड के हाईस्कूल के रिजल्ट में छात्रों की अपेक्षा छात्राओं की संख्या अधिक रही. वहीं टॉपरों में भी छात्राओं की संख्या अधिक रही है. कानपुर देहात में जहां 98 प्रतिशत अंकों के साथ अग्रिमा टॉप पर रहीं, वहीं टॉप 10 में भी ज्यादातर छात्राएं ही देखने को मिलीं. बता दें कि अकबरपुर के एसडीएम आनन्द सिंह की बेटी निवेदिता भी टॉप 10 में शामिल है.

शिक्षकों को दिया सफलता का श्रेय
सीबीएसई के हाईस्कूल का रिजल्ट घोषित होने के बाद सफल होने वाले छात्र-छात्राओं के साथ-साथ उनके अभिवावकों और शिक्षकों में खुशी देखने को मिली. सभी ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दीं. छात्र-छात्राओं ने अपनी सफलता का श्रेय अभिवावकों और शिक्षकों को दिया.

आईएएस बनना चाहती हैं अग्रिमा
अग्रिमा पाण्डेय ने 98 प्रतिशत अंक के साथ जिले में पहला स्थान हासिल किया है. अग्रिमा ने अंग्रेजी में 97, हिंदी में 99, गणित में 99, साइंस में 97 और सोशल साइंस में 98 प्रतिशतअंक प्राप्त किए हैं. जिले में टॉप करने वाली अग्रिमा खुशी से लबरेज हैं. साथ ही अन्य छात्र-छात्राओं के लिए प्रेरणा हैं. अग्रिमा ने कहा कि भविष्य में आईएएस बनने की इच्छा है.

मां ने जताई खुशी
अग्रिमा की मां ने अपनी बेटी की सफलता पर खुशी जाहिर की और कहा कि बेटियां बेटों से कम नहीं हैं. मेरी बेटी ने यह साबित कर दिया है. वहीं केन्द्रीय विद्यालय के प्राचार्य ने अग्रिमा सहित सभी सफल छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं दी हैं. साथ ही बच्चों की सफलता के लिए उनकी प्रतिभा और स्कूल के शिक्षकों को श्रेय दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details