कानपुर देहातः एक बार फिर से ईटीवी भारत की टीम के पहल के बाद हरकत में आई अकबरपुर कोतवाली की पुलिस. लॉक डाउन के दौरान कानपुर देहात की पुलिस का नाम डूबा रहे अकबरपुर कोतवाली के शिवप्रसाद मिश्रा जो सरकार के ऑर्डर को भी नहीं मानते. जब ईटीवी भारत की टीम ने कानपुर के आईजी से बात की तब उनकी इंसानियत जागी और जिन बीमार और मजबूर लोगों को सुबह से कोतवाली में बिठाया था उन्हें छोड़ा.
ईटीवी भारत की पहल के बाद पुलिस ने थाने में बेवजह बिठाए ग्रामीणों को छोड़ा
एक बार फिर से ईटीवी भारत की टीम के पहल के बाद हरकत में आई अकबरपुर कोतवाली की पुलिस. लॉकडाउन के दौरान कानपुर देहात की पुलिस का नाम डूबा रहे अकबरपुर कोतवाली के शिवप्रसाद मिश्रा जो सरकार के ऑर्डर को भी नहीं मानते. जब ईटीवी भारत की टीम ने कानपुर के आईजी से बात की तब उनकी इंसानियत जागी और जिन बीमार और मजबूर लोगों को सुबह से कोतवाली में बिठाया था उन्हें छोड़ा.
दरअसल 8 ग्रामीण लोग जिनकी गाड़ी का चालान काटा गया था उनके सम्मान शुल्क भरने के बाद रिलीज ऑर्डर होने के बाद भी मरीज समेत ग्रामीणों को थाने में बिठा रखा था. जब इसकी खबर ईटीवी भारत की टीम को लगी तो कानपुर देहात व कानपुर नगर के पुलिस विभाग के उच्च अधिकारियों से बात की गई उसके बाद आननफानन में सभी को जल्दी जल्दी थाने निकाला गया.
ईटीवी भारत के कैमरे की नजर कोतवाली पर पड़ी तो पुलिस विभाग के अधिकारी भी तेजी से हरकत में आये और जल्दी जल्दी सभी को छोड़ दिया गया. मजबूर ग्रामीणों ने बताया की सुबह से ही अकबरपुर कोतवाली में उन्हें बैठा रखा था. वो लोग अस्पताल आये थे खुद को दिखाने लेकिन चेकिंग के दौरान उनलोगों की गाड़ी सीज कर गई. सभी ने सम्मान शुल्क जमा कर दिया तो सभी को लिखित गाड़ियों को छोड़ने का आदेश दे दिया गया लेकिन उसके बावजूद भी बेवजह सुबह से ही शिवप्रसाद मिश्रा ने कोतवाली में बिठाए रखा था.