उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर देहात: बढ़ते अपराध को लेकर अधिवक्ताओं ने किया कार्य का बहिष्कार - जिला बार एसोसिएशन

उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में सोमवार को अधिवक्ताओं ने अपने कार्य का बहिष्कार किया. अधिवक्ताओं का कहना है कि प्रदेश में अधिवक्ताओं के विरुद्ध अपराध बढ़ते जा रहे हैं. सरकार अपराधियों पर नकेल कसने में नाकामयाब साबित हो रही है.

अधिवक्ताओं ने कार्य का बहिष्कार किया.

By

Published : Jul 29, 2019, 10:27 PM IST

कानपुर देहात:उत्तर प्रदेश में बढ़ते अपराध को रोकने में योगी सरकार नाकाम साबित हो रही है. न तो अपराधियों पर नकेल लग पा रही है और न ही अपराध पर, जिसको लेकर सोमवार को कानपुर देहात में अधिवक्ताओं ने अपने कार्य का बहिष्कार किया और सरकार से अपनी सुरक्षा की गुहार लगाई.

अधिवक्ताओं ने कार्य का बहिष्कार किया.

अधिवक्ताओं ने किया कार्य का बहिष्कार-

  • सोमवार को कानपुर देहात में बार काउंसिल के निर्देश पर जिला न्यायालय में अधिवक्ताओं ने अपने कार्य का बहिष्कार किया.
  • सिविल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष जितेन्द्र प्रताप सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश में कई अधिवक्ताओं की हत्या हो गई साथ ही कई आपराधिक घटनाएं घटी.
  • दोषियों के विरूद्ध कारगर दंडात्मक कार्रवाई नहीं हो रही है.

अधिवक्ताओं ने कही ये बातें-

  • उत्तर प्रदेश अधिवक्ता कल्याण निधि न्यासी समिति लखनऊ में कई मामले अधिवक्ताओं के लंबित हैं.
  • बार काउंसिल के आग्रह के बावजूद राज्य सरकार द्वारा उनका निस्तारण करने में कोई रुचि नहीं ली जा रही.
  • जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रवीन्द्र नाथ मिश्रा ने कहा कि प्रदेश सरकार कानून-व्यवस्था को दुरस्त करने में काफी काम कर रही है.
  • अभी भी अपराधियों के मन में कानून-व्यवस्था को लेकर डर का भाव उत्पन्न नहीं हो पाया है.
  • अपराधी लगातार अपराध करते चले जा रहे हैं, जिसके लिए सरकार को ठोस कदम उठाने की आवश्यकता है.

जिला बार एसोसिएशनमहामंत्री मुलायम सिंह यादव ने कहा कि प्रदेश की पूर्व बार काउंसिल चेयरमैन कुमारी दरवेश यादव के परिवार को सुरक्षा न दिया जाना एक गंभीर मामला है. यदि शीघ्र उन्हें सुरक्षा व्यवस्था शासन द्वारा उपलब्ध नहीं कराई जाती तो भविष्य में बार काउंसिल के निर्देश पर अधिवक्ता बड़े आंदोलन के लिए तैयार हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details