उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर देहात में लॉकडाउन 4 के नियमों का उल्लघंन करने वालों पर हुई कार्रवाई - अधिशासी अधिकारी रामशरण सिंह

यूपी के कानपुर देहात में बुधवार को रसूलाबाद विधानसभा क्षेत्र में लॉकडाउन 4 का उल्लंघन करने वाले लोगों पर कार्रवाई की गई. उप जिलाधिकारी अंजू वर्मा ने लोगों से अपील की कि इस बीमारी से बचाव संबंधी सरकार के दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करें.

कानपुर देहात समाचार.
प्रशासन की कार्रवाई.

By

Published : May 20, 2020, 4:50 PM IST

कानपुर देहात: जनपद में बुधवार को रसूलाबाद विधानसभा क्षेत्र में प्रशासन ने लॉकडाउन 4 के नियमों का कड़ाई से पालन कराने के लिये आवश्यक कदम उठाये हैं. बुधवार को नगर पंचायत रसूलाबाद कस्बे में संयुक्त रूप से पुलिस प्रशासन का अमला सड़कों पर उतरा.

उप जिलाधिकारी अंजू वर्मा, अधिशासी अधिकारी रामशरण सिंह, नगर पंचायत रसूलाबाद, प्रभारी निरीक्षक संजय पटेल ने संयुक्त रूप से नगर में लॉकडाउन का पालन किये जाने हेतु नगर के लोगों को जागरूक किया.

इस दौरान बिना मास्क लगाये सड़क पर घूमने वालों, मसाला-गुटखा खाकर थूकने वालों, नियमों का पालन न करने वालों पर कार्रवाई कर शमन शुल्क वसूला गया. उप जिलाधिकारी अंजू वर्मा ने लोगों से अपील की कि इस बीमारी से बचाव संबंधी सरकार के दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details