उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बृजेश अपहरण हत्याकांड: पीड़ितों की पिटाई करने वाला चौकी इंचार्ज लाइन हाजिर

यूपी के कानपुर देहात जिले में बहुचर्चित बृजेश अपहरण हत्याकांड मामले में अमरौधा चौकी इंचार्ज को लाइन हाजिर किया गया है. आरोप है कि उन्होंने ब्रजेश के भाइयों की पिटाई की थी.

पीड़ितों की पिटाई करने वाला चौकी इंचार्ज लाइन हाजिर
पीड़ितों की पिटाई करने वाला चौकी इंचार्ज लाइन हाजिर

By

Published : Aug 3, 2020, 9:38 AM IST

Updated : Aug 3, 2020, 1:23 PM IST

कानपुर देहात: जिले के बहुचर्चित बृजेश अपहरण हत्याकांड में पीड़ित भाइयों की पिटाई करने वाला अमरौधा चौकी इंचार्ज लाइन हाजिर कर दिया गाय है. पुलिस की पिटाई से मुकेश का हाथ टूट गया था. परिजन अब उक्त चौकी इंचार्ज पर रिपोर्ट दर्ज किए जाने की मांग कर रहे हैं.


पूरा मामला चौरा गांव का है. यहां के रहने वाले धर्मकांटा मैनेजर बृजेश पाल का अपहरण हो गया था. इस दौरान पुलिस उसकी जानकारी जुटाने के लिए सगे-संबंधियों को उठाकर पीटती रही थी. आरोप है कि अमरौधा चौकी इंचार्ज राकेश चौधरी ने बृजेश के मौसी के लड़के अखिलेश और बुआ के लड़के मुकेश को जमकर पीटा है. इससे मुकेश के हाथ में फ्रैक्चर हो गया था. अखिलेश के कान में चोट लगी है. बृजेश की हत्या का खुलासा होने पर परिजनों ने पुलिस की कार्रवाई पर आक्रोश जताया है.

वहीं परिजन बेगुनाहों को पीटने वाले चौकी इंचार्ज पर रिपोर्ट दर्ज करने की मांग कर रहे हैं. परिजनों ने पुलिस को तहरीर भी दी थी. मामला तूल पकड़ने पर चौकी इंचार्ज को एएसपी अनूप कुमार ने लाइन हाजिर कर दिया है. वहीं पर सीओ भोगनीपुर आशा पाल सिंह ने बताया कि मामले की छानबीन हो रही है. चौकी इंचार्ज को लाइन हाजिर किया गया है. सही तथ्यों के आधार पर अगर जांच में और भी कोई पुलिसकर्मी दोषी पाया जाता है तो कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Aug 3, 2020, 1:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details