उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर देहात: लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर पुलिस ने की कार्रवाई - cases of covid 19 in india

कानपुर देहात में लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. इस दौरान 873 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है.

kanpur dehat news
पुलिस ने की कार्रवाई

By

Published : Apr 16, 2020, 12:07 AM IST

कानपुर देहातः कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए देश में लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ा दिया गया है. लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध मामला दर्ज किया गया है. अभी तक 873 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है. जिले में महामारी अधिनियम के अन्तर्गत कुल 280 अभियोग पंजीकृत किये गये हैं. इसके साथ 540 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है.

जनपद के लॉकडाउन का पालन कराने के लिए प्रत्येक थाने पर 1-1 टीम बनायी गयी है. सभी बैरियर, नाका तथा क्वारंटाइन सेन्टर पर चेकिंग हेतु 3 टीमों का भी गठन किया गया है. पुलिस ने 3805 वाहनों की चेकिंग की. इस दौरान 2860 वाहनों का चालान किया गया है और 143 वाहन सीज किये गये है. वहीं 1,16,900 रुपये का समन शुल्क वसूला गया है.

पुलिस ने मूल्य से अधिक रेट पर सामान देने पर 5 दुकानदारों पर भी कार्रवाई की है. उनके खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर उन्हें गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने अवैध रूप से शराब बेचने और बनाने वालों के विरूद्ध 25 अभियोग पंजीकृत किये हैं. 39 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके पास से 851 क्वार्टर देसी और 74 बोतल अंग्रेजी शराब तथा 506 लीटर कच्ची शराब बरामद की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details