उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस को चकमा देकर कोर्ट से फरार हुआ आरोपी, दारोगा सस्पेंड

कानपुर देहात में चलती बस में अपनी भाभी के चेहरे पर तेजाब फेंकने वाला आरोपी देवर अंकित शनिवार को कोर्ट के बाहर से फरार हो गया. वहीं पुलिस अधीक्षक ने लापरवारी बरतने के आरोप में दारोगा को सस्पेंड कर दिया है.

SP ने दारोगा को किया सस्पेंड
SP ने दारोगा को किया सस्पेंड

By

Published : Feb 13, 2021, 10:46 PM IST

कानपुर देहात: जिले की सिकंदरा कोतवाली क्षेत्र में आरोपी अंकित पुलिस को चकमा देते हुए माती कोर्ट में पेशी के दौरान फरार हो गया. मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में एसपी ने दारोगा को सस्पेंड कर दिया है. अंकित ने 2 दिन पूर्व अपनी भाभी पर तेजाब डाल दिया था, जिससे वह बुरी तरह से झुलस गईं थीं.

इसे भी पढ़ें :चलती बस में देवर ने भाभी पर फेका तेजाब, आरोपी गिरफ्तार

दो दिन पहले ही गिरफ्तार हुआ था आरोपी

मामला सिकंदरा कोतवाली थाना क्षेत्र का है. देवर अंकित ने अपनी भाभी के चेहरे पर तेजाब फेंक दिया, जिससे भाभी बुरी तरह झुलस गईं. पुलिस ने पीड़ित महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां से उसे कानपुर हैलट अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया. इस मामले में आरोपी अंकित को पुलिस ने उसी दिन गिरफ्तार कर लिया था.

दारोगा रामकिशोर और सिपाही मोहित यादव, पीआरडी के एक जवान के साथ शनिवार को अंकित को कोर्ट में पेश कराने लाए थे. अचानक आरोपी अंकित मौका देखकर फरार हो गया. काफी तलाश के बाद भी अंकित का पता नहीं चल सका. मामले की जानकारी पर पुलिस कप्तान ने तत्काल कार्रवाई के आदेश दिए हैं.

लापरवाह अधिकारियों पर होगी कार्रवाई

वहीं मामले में एसपी केशव कुमार चौधरी ने दारोगा व सिपाही को तत्काल निलंबित कर दिया है. एसपी केशव कुमार चौधरी ने बताया कि आरोपी अंकित की गिरफ्तारी के लिए दो थानों की पुलिस फोर्स को लगा दिया गया है. टीमें उन सभी ठिकानों पर छापेमारी कर रही हैं, जहां अंकित छिप सकता है. जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होगा. आरोपी के खिलाफ अकबरपुर कोतवाली में भी एक मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. एसपी ने लापरवाह अधिकारियों पर भी कार्रवाई करने की बात कही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details