कानपुर देहात : रविवार को कानपुर देहात जनपद के कोतवाली अकबरपुर थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति की दम घुटने से मौत हो गई. जबकि 2 लोगों की हालत बिगड़ गई. दरअसल, मोहम्मदपुर गांव में एक सूखे कुएं में बकरा गिर गया था. बकरे को बचाने के लिए मोहम्मदपुर निवासी कमलेश संखवार बकरे को बचाने के लिए रस्सी के सहारे कुएं में उतरा था.
काफी देर तक कमलेश कमलेश कुएं से बाहर नहीं निकला, तो उसके परिजनों को चिंता हुई. इसके बाद लोगों ने कुएं में टार्च जलाकर देखा, तो कमलेश कुएं में पड़ा दिखाई दिया. कमलेश को बचाने के लिए गांव के ही राहुल उर्फ धर्मेंद्र व मस्तराम कुएं में उतरे. लेकिन कुएं के अंदर जाते ही राहुल और मस्तराम भी बेहोश हो गए. जब काफी देर तक कुएं से कोई बाहर नहीं आया, तो ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस और दमकल विभाग को दी.