कानपुर देहात: जिले में एक परिवार ने कई बार प्रधानमंत्री आवास योजना की फरियाद जिले के आला अधिकारियों से की, लेकिन अधिकारियों ने परिवार को अपात्र कहकर मुंह मोड़ लिया. आर्थिक स्थिति सही न होने के कारण शादी के 25 साल बाद भी परिवार एक झोपड़ी के नीचे रहने के लिए मजबूर है.
परिवार को नहीं मिला प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ
यूपी के कानपुर देहात में एक परिवार की आर्थिक स्थिति सही न होने के कारण शादी के 25 साल बाद भी एक झोपड़ी के नीचे रहने के लिए मजबूर है, जिसके चलते ये परिवार आज तक अपने लिए आशियाना नहीं बना पाया. ये उदासीनता जिले के आला अधिकारियों को भी नजर नहीं आई.
झोपड़ी के नीचे रहने को मजबूर परिवार
ये दास्तां कानपुर देहात के सिकन्दरा क्षेत्र के रोहिनी गांव की है, जहां पर एक ऐसा परिवार है, जो आज भी शादी के 25 साल बीत जाने के बाद भी झोपड़ी के नीचे रहने के लिए मजबूर है.