उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर देहात में भू-माफियाओं से मुक्त कराई गई 7 करोड़ की सरकारी जमीन - उत्तर प्रदेश समाचार

यूपी के कानपुर देहात में शनिवार को प्रशासन ने भू-माफियाओं से 7 करोड़ की सरकारी जमीन मुक्त कराई. दबंग माफिया इस जमीन पर लंबे समय से कब्जा जमाए बैठे थे.

कानपुर देहात के भू माफिया
कानपुर देहात के भू माफिया

By

Published : Dec 27, 2020, 3:12 AM IST

कानपुर देहात: जिले में दबंग भू-माफियाओं ने अकबरपुर नगर पंचायत की साढ़े छह बीघे जमीन को अपने कब्जे में ले लिया था. उसमें खेती करने लगे थे. कुछ लोग तो जमीन पर नींव भरकर मकान भी बनाने जा रहे थे. जैसे ही इसकी भनक जिला प्रशासन को लगी तो डीएम के आदेश पर एसडीएम आनंद कुमार अपनी राजस्व टीम व भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने इस जमीन को दबंगों के चंगुल से छुड़ाया. प्रशासन ने सात करोड़ से ज्यादा की जमीन को कब्जा मुक्त कराया.

डीएम के निर्देश पर हुई कार्रवाई

कानपुर देहात के नगर पंचायत अकबरपुर क्षेत्र की हाईवे किनारे की सरकारी जमीन पर भू-माफियाओं ने लंबे समय से अपना कब्जा जमा रखा था. जिसमें से कई लोग तो इस जमीन पर खेती कर रहे थे. इन सभी को कई बार जिला प्रशासन ने जमीन खाली करने के चेतावनी दी थी. इसके बाद भी वह मानने को तैयार नही थे. जैसे ही इसकी जानकारी जनपद के जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र को लगी तो उनके निर्देश पर अकबरपुर एसडीएम आनंद कुमार सिंह, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट व प्रभारी ईओ अकबरपुर राजीव राज पुलिस की टीम लेकर मौके पर पहुंचे. अधिकारियों ने अपनी मौजूदगी में जमीन की पैमाइस कराई. नगर पंचायत की सरकारी जमीन पर खड़ी फसल पर जेसीबी चलवा दी. इसके साथ ही तीन प्लॉटों के नाम पर भरी नींव को उखड़वा दिया.

जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने बताया कि अकबरपुर नगर पंचायत क्षेत्र की माती हाइवे किनारे स्थित साढ़े छह बीघे जमीन में दबंगों का अवैध कब्जा था. जिसे आज जिला प्रशासन द्वारा हटवाया गया है. जमीन की कीमत लगभग सात करोड़ के ऊपर है. अवैध कब्जेदारों को दोबारा कोशिश करने पर कठोर कार्रवाई की चेतावनी भी दे दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details