उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

6,419 स्वास्थ्य कर्मियों को सबसे पहले लगेगी कोरोना वैक्सीनः CMO

कानपुर देहात में 6,419 स्वास्थ्य कर्मियों को सबसे पहले कोरोना वैक्सीन लगायी जायेगी. शासन के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग कोरोना की पहली डोज देने की तैयारी में जुट गया है.

6,419 स्वास्थ्य कर्मियों को सबसे पहले लगेगी कोरोना वैक्सीनः CMO
6,419 स्वास्थ्य कर्मियों को सबसे पहले लगेगी कोरोना वैक्सीनः CMO

By

Published : Dec 16, 2020, 11:20 AM IST

कानपुर देहातःप्रशासन के निर्देश पर कोरोना वैक्सीन लगाने की तैयारी तेजी से शुरू हो गयी है. कानपुर देहात में 6,419 स्वास्थ्य कर्मियों को सबसे पहले कोरोना वैक्सीन की डोज लगायी जायेगी. वैक्सीन रखने की व्यवस्था में विभाग जुट गया है. स्वास्थ्यकर्मियों का डाटा शासन को भेजा जा चुका है.

जल्द ही लगनी शुरू होगी कोरोना वैक्सीन

स्वास्थ्य विभाग कोरोना से जंग जीतने की तैयारी में जुट गया है. वैक्सीन के जल्द ही उपलब्ध होने की जानकारी मिलने लगी है. इसकी पहली डोज स्वास्थ्य कर्मियों को दी जायेगी. कोरोना काल में स्वास्थ्य कर्मियों ने अहम भूमिका निभायी थी. सरकार तीन चरणों में टीकाकरण की तैयारी में है. पहले चरण में सबसे पहले स्वास्थ्य कर्मियों को डोज दी जायेगी. विभागीय अफसरों का कहना है कि कोरोना टीकाकरण को लेकर तैयारियां की जा रही हैं. वैक्सीन को कोल्ड चेन स्टोर में मानक के मुताबिक तापमान में रखा जायेगा. इनमें प्राइवेट से लेकर सरकारी अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मी शामिल हैं. कानपुर देहात के सीएमओ राजेश कटियार के मुताबिक कोरोना से जंग जीतने के लिए लगातार तैयारी की जा रही है. जिसमें 6,419 स्वास्थ्य कर्मियों की सूची ऑनलाइन शासन को भेजी जा चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details