उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर देहात में गेहूं खरीद क्रय लक्ष्य 60 हजार मीट्रिक टन हुआ निर्धारित - wheat purchasing in kanpur dehat

उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में रबी विपणन वर्ष हेतु जनपद का गेहूं खरीद क्रय लक्ष्य 60 हजार मीट्रिक टन जिलाधिकारी ने निर्धारित कर दिया है. साथ ही किसानों को सारी सुविधा मुहैया कराने की बात कही है.

dm did meeting on wheat purchasing
डीएम ने गेहूं खरीद पर की बैठक

By

Published : Apr 18, 2020, 12:42 PM IST

कानपुर देहात: कोरोना महामारी के चलते गेहूं की खरीद नहीं हो पा रही थी. इसके तहत शासन ने 15 अप्रैल क्रय केद्रों को शुरू कर दिया था. वहीं जिले में इस बार रबी विपणन वर्ष हेतु जनपद का गेहूं खरीद क्रय लक्ष्य 60 हजार मीट्रिक टन जिलाधिकारी ने निर्धारित कर दिया है.

वहीं शनिवार को जिले में रबी विपणन वर्ष 2020-21 में मूल्य समर्थन योजनान्तर्गत निर्धारित 60 हजार मीट्रिक टन गेहूं क्रय लक्ष्य को क्रय संस्थावार आवन्टित किया गया है. इसको लेकर जिलाधिकारी ने खास बैठक की. इस दौरान उन्होंने कहा की प्रदेश सरकार की तरफ से जो भी हर साल किसानों को सुविधाएं मिल रही थी वह इस वर्ष भी मिलनी चाहिए, जैसे पानी की सुविधा और अन्य सुविधाएं.

उपरोक्त जानकारी देते हुए जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने क्रय संस्थावार आवंटित गेहूं क्रय केन्द्र एजेन्सियों के लक्ष्य की जानकारी दी. इस क्रम में खाद्य विभाग 12000 मीट्रिक टन गेहूं खरीद का लक्ष्य और इसी प्रकार पीसीएफ 20000, यूपीएग्रो 1000, कर्मचारी कल्याण निगम 1500, एनसीसीएफ 4000, नेफैड 4000, यूपीपीसीयू 12000, यूपीएफएस 4000, भ.खानि. 1500 निर्धारित है. उन्होंने उपरोक्त क्रय एजेन्सियों के प्रभारियों को निर्देशित किया है कि वह अपनी संस्था हेतु निर्धारित गेहूं खरीद के लक्ष्य को केन्द्रवार तत्काल आवन्टित करते हुए शासन की ओर से घोषित क्रय नीति के आलोक में निर्धारित क्रय लक्ष्य की प्राप्ति करना सुनिश्चित करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details