कानपुर देहात: जिले में इस वर्ष 2019 में किसानों का अनाज खरीदने के लिए जिला प्रशासन ने मुख्यमंत्री के आदेशानुसार 53 केंद्र बनाए हैं. जिसमें किसानों के लिए बेहतर सुविधा की व्यवस्था की गई है. इस बार उत्तर प्रदेश सरकार ने कानपुर देहात जनपद को 94 हजार मैट्रिक टन धान खरीदने का टारगेट दिया गया है.
जिलों को दिया गया है टारगेट
जिले में सूबे की सरकार ने इस बार सभी जिलों के जिला अधिकारियों को धान खरीदने के लिए एक टारगेट फिक्स किया है. उस टारगेट के हिसाब से जिले में तैयारियां पूरी कर ली गई है, जिससे की सरकार द्वारा दिया गया टारगेट समय से पूरा किया जा सके. हर तरह से अन्नदाताओं को बेहतर सुविधा दी जा सके.