उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर देहात: इस वर्ष 94 हजार मैट्रिक टन धान खरीद का टारगेट, बनाए गए 53 केंद्र - कानपुर देहात में धान खरीद केंद्र

उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में 94 हजार मैट्रिक टन धान खरीदने का टारगेट सुनिश्चित किया गया है. इसके लिए जिले में इस साल 53 धान खरीद केंद्र बनाए गए हैं.

इस वर्ष 94 हजार मैट्रिक टन धान खरीद का टारगेट.

By

Published : Nov 18, 2019, 5:38 PM IST

कानपुर देहात: जिले में इस वर्ष 2019 में किसानों का अनाज खरीदने के लिए जिला प्रशासन ने मुख्यमंत्री के आदेशानुसार 53 केंद्र बनाए हैं. जिसमें किसानों के लिए बेहतर सुविधा की व्यवस्था की गई है. इस बार उत्तर प्रदेश सरकार ने कानपुर देहात जनपद को 94 हजार मैट्रिक टन धान खरीदने का टारगेट दिया गया है.

जानकारी देते डिप्टी आरएमओ शिशिर कुमार.


जिलों को दिया गया है टारगेट
जिले में सूबे की सरकार ने इस बार सभी जिलों के जिला अधिकारियों को धान खरीदने के लिए एक टारगेट फिक्स किया है. उस टारगेट के हिसाब से जिले में तैयारियां पूरी कर ली गई है, जिससे की सरकार द्वारा दिया गया टारगेट समय से पूरा किया जा सके. हर तरह से अन्नदाताओं को बेहतर सुविधा दी जा सके.


धान खरीद के लिए बनाए गए 53 केंद्र
वहीं जिले के अधिकारियों की माने तो इस साल 2019 में 53 केंद्र धान खरीद हेतु बनाये गए हैं और इस बार धान खरीद का टारगेट जिले को 94 हजार मैट्रिक टन का टारगेट दिया गया है. एक नवंबर से खरीद चालू हो गई है. धीरे-धीरे प्रगति हो रही है और 1500 मैट्रिक टन धान जिले में खरीदा जा चुका है.

ये भी पढ़ें-कृषि भूमि के बढ़ेंगे सर्किल रेट! दिल्ली कैबिनेट से जल्द पास हो सकता है प्रस्ताव

ABOUT THE AUTHOR

...view details