उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर देहात: कच्चे मकान की छत गिरने से दबे एक ही परिवार के पांच लोग, दो की मौत - mud house in Kanpur dehat

कानपुर देहात में अचानक कच्चे मकान की छत गिर गई. छत गिरने से उसके नीचे मौजूद 5 लोग दब गए, जिनमें से 2 लोगों की मौत हो गई .

etv bharat
गजनेर थाना क्षेत्र

By

Published : Jul 12, 2022, 10:57 PM IST

कानपर देहातःजिले के गजनेर थाना क्षेत्र में मंगलावर को अचानक कच्चे मकान की छत गिर गई. छत गिरने से उसके नीचे मौजूद 5 लोग दब गए, जिनमें से 2 लोगों की मौत हो गई. मलबे में दबे परिवार के 5 सदस्यों में से दो का उपचार कानपुर देहात के सरकारी जिला अस्पताल में चल रहा है. घर की एक महिला की स्थिति को गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल के डॉक्टर ने उसे कानपुर नगर रेफर कर दिया है. साथ ही हादसे में मरने वाले 2 सदस्यों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

बता दें, कि गजनेर थाना क्षेत्र के दुआरी गांव में एक मकान की कच्ची छत जर्जर अवस्था में होने के चलते धराशाही हो गई. उस मकान के अंदर मौजूद एक ही परिवार के 5 सदस्य मलबे में दब गए. जिससे मौके पर ही एक घर के ही 2 लोगों की मौत हो गई. वहीं, छत गिरने से गांव में कोहराम मच गया. आनन-फानन में लोगों ने इकठ्ठा होकर किसी तरह मलबे में दबे लोगों को बाहर निकाला. गांव के लोगों ने पुलिस प्रशासन को भी मकान गिरने की सूचना दी थी. लेकिन मौके पर कोई भी प्रशासनिक अधिकारी नहीं पहुंचा.

पढ़ेंः यमुना नदी में नहाते समय साधु डूबा, एनडीआरएफ टीम का रेस्क्यू जारी

लंबे समय से ग्राम प्रधान और अधिकारियों के चक्कर काटता यह परिवार अपने लिए सरकारी कॉलोनी की मांग कर रहा था. लेकिन अधिकारियों की मनमनी के चलते इस परिवार को अपने कच्चे मकान में ही रहने भारी पड़ गया. लंबे समय से यह परिवार गजनेर थाना क्षेत्र के दुआरी गांव में अपने कच्चे मकान में रह गुजर-बसर कर रहा था. घर की छत कमजोर हो चुकी थी. लेकिन फिर भी ग्राम प्रधान और अधिकारियों ने इस परिवार की तरफ ध्यान नहीं दिया. जिसका अंजाम यहा हुआ कि लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ गई.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details