उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर देहात: अनियंत्रित होकर पलटी कार, 12 स्कूली बच्चे घायल - kanpur dehat road accident

कानपुर देहात के थाना शिवली क्षेत्र के संग्रामपुर गांव के पास एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर गड्ढे में जा गिरी. कार में 12 की संख्या में स्कूली बच्चे सवार थे. चीख पुकार सुनकर स्थानीय लोगों ने घायल बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया.

अनियंत्रित होकर पलटी कार
अनियंत्रित होकर पलटी कार

By

Published : Oct 6, 2021, 2:40 PM IST

कानपुर देहात: एक तेज रफ्तार ओमनी कार अनियंत्रित होकर पलट गई. इस पर 12 की संख्या में स्कूली बच्चे सवार थे. बच्चों की चीखपुकार सुनकर आसपास के लोग और ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे और बच्चों को कार से बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया.

यह भी पढ़ें :कानपुर देहात के नेशनल हाइवे पर अनियंत्रित होकर पलटी बस

हादसा जनपद के थाना शिवली क्षेत्र के संग्रामपुर गांव के पास का है. यहां पर संग्रामपुर होते हुए मैथा के रास्ते ओमनी कार जा रही थी जिसमें केएमडी स्कूल के बच्चे सवार थे. तेज रफ्तार कार अनियंत्रित हो गई और एक गड्ढे में जा गिरी. कार सवार बच्चों की चीख पुकार सुनकर स्थानीय लोगों ने बच्चों को कार से बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया.

क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि हादसे की जोरदार आवाज सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल की तरफ दौड़े और दुर्घटनाग्रस्त कार में सवार सभी बच्चों को बाहर निकला. इसके बाद बच्चों को क्षेत्रीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सभी बच्चों को मामूली चोटें आईं हैं. इस कार में 12 की संख्या में स्कूली बच्चे सवार थे. गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ और सभी बच्चों को हल्की चोटें आईं हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details