कन्नौज: होली का पर्व नजदीक आते ही जहर खुरानी गिरोह सक्रिय हो गया है. पुलिस भी जहर खुरानी गिरोह पर अंकुश लगाने में नाकाम साबित हो रही है. दरअसल, जयपुर से वापस घर आ रहे दो यात्रियों को जहर खुरानी गिरोह ने नशीला पदार्थ खिलाकर हजारों रुपये की नकदी और सामान लूट लिए. बेहोशी की हालत में रोडवेज बस ड्राइवर ने दोनों यात्रियों को मानीमऊ के पास जीटी रोड पर फेंक दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को बेहोशी की हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया.
यह है पूरा मामला
सदर कोतवाली क्षेत्र के भवानीपुर प्रताप गांव निवासी मनोज कुमार अपने साथी अरूण कुमार बिलग्राम (हरदोई) के साथ जयपुर निवासी अपने जीजा राम प्रकाश का मकान बनवाने के लिए गए थे. मकान निर्माण का काम खत्म करने के बाद दोनों बीते शुक्रवार की शाम जयपुर से अजमेर डिपो की रोडवेज बस से कन्नौज के लिए निकले थे. रास्ते में जहर खुरानी गिरोह के सदस्यों ने झांसे में लेकर नशीला पदार्थ मिला बिस्किट खिला दिया. बिस्किट खाते ही दोनों बेहोश हो गए. दोनों के बेहोश होते ही जहर खुरानी गिरोह के सदस्य करीब 10 हजार रुपये की नकदी, मोबाइल और अन्य सामान लेकर फरार हो गए.
इसे भी पढ़ें- विद्युत कर्मचारी बनकर दो युवकों ने किसानों से की ठगी, मामला दर्ज
बस ड्राइवर ने सड़क किनारे फेंका
शनिवार को रोडवेज बस ड्राइवर और कंडक्टर मानीमऊ के पास सुनसान जगह पर दोनों को बेहोशी की हालत में फेंककर चले गए. राहगीरों ने दोनों युवकों को बेहोश देखकर मानीमऊ पुलिस चौकी को मामले की जानकारी दी. सूचना पर पहुंचे चौकी प्रभारी गौरव कुमार ने दोनों युवकों को बेहोशी की हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जेब से मिले पहचान पत्रों की मदद से दोनों युवकों के परिजनों को पुलिस ने फोन पर मामले की जानकारी दी. सूचना मिलते ही परिजन भी जिला अस्पताल पहुंच गए.