उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कन्नौज: जमीन विवाद में युवक ने खाया जहरीला पदार्थ - कन्नौज में युवक ने खाया जहर

उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में एक युवक ने भाइयों के बीच हुए विवाद के बाद जहरीला पदार्थ खा लिया. आरोप है कि पुलिस की पिटाई से क्षुब्ध होकर युवक ने जहरीला पदार्थ खाया है.

युवक ने खाई जहरीला पदार्थ.
युवक ने खाई जहरीला पदार्थ.

By

Published : Jun 23, 2020, 8:21 PM IST

कन्नौज: जिले के तालग्राम थाना क्षेत्र के ककराई गांव में पुलिस की पिटाई से क्षुब्ध होकर एक युवक ने जहरीला पदार्थ खा लिया. गम्भीर हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. दरअसल भाइयों के बीच विवाद पर मां ने तहरीर दी है. आरोप है कि पुलिस ने गांव में एक भाई सुनील की पिटाई कर दी, जिससे क्षुब्ध होकर सुनील ने जहरीला पदार्थ खा लिया.

घटनाक्रम के अनुसार ककराई गांव निवासी रिटायर्ड फौजी सुरेश चंद्र के तीन पुत्रों के बीच सुनील, सुशील और गौरव में जमीन बंटवारे को लेकर विवाद हो गया था. मामले को लेकर सुशील ने अपने ही बड़े भाई सुनील की शिकायत चौकी पुलिस से कर दी. हालांकि पुलिस के हस्तक्षेप से उस वक्त मामला शांत हो गया था.

आरोप है कि मंगलवार सुबह दोनों भाइयों में फिर विवाद हुआ तो उनकी मां ने पुलिस को तहरीर दे दी, जिसके बाद घर पहुंची पुलिस ने वहां मौजूद कई लोगों के सामने सुनील की पिटाई कर दी. इसके बाद पुलिस उसको थाने ले जाने लगी तो वह कपड़े पहनने की बात बोलकर घर के अंदर चला गया. कुछ देर बाद वह जहरीला पदार्थ खाकर बाहर आया और लड़खड़ा कर जमीन पर गिर गया.

यह नजारा देखकर पुलिसकर्मियों ने वहां से निकलने का प्रयास किया, लेकिन परिजनों ने उन्हें रोक लिया, जिसके बाद पुलिसकर्मी सुनील को गम्भीर हालत में लेकर तालग्राम के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे. यहां उसको भर्ती किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details