कन्नौज: जिले के तालग्राम थाना क्षेत्र के ककराई गांव में पुलिस की पिटाई से क्षुब्ध होकर एक युवक ने जहरीला पदार्थ खा लिया. गम्भीर हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. दरअसल भाइयों के बीच विवाद पर मां ने तहरीर दी है. आरोप है कि पुलिस ने गांव में एक भाई सुनील की पिटाई कर दी, जिससे क्षुब्ध होकर सुनील ने जहरीला पदार्थ खा लिया.
घटनाक्रम के अनुसार ककराई गांव निवासी रिटायर्ड फौजी सुरेश चंद्र के तीन पुत्रों के बीच सुनील, सुशील और गौरव में जमीन बंटवारे को लेकर विवाद हो गया था. मामले को लेकर सुशील ने अपने ही बड़े भाई सुनील की शिकायत चौकी पुलिस से कर दी. हालांकि पुलिस के हस्तक्षेप से उस वक्त मामला शांत हो गया था.