उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मौत का राज जानने के लिए खोदी जाएगी अकील की कब्र!

एक व्यक्ति की मौत घर की छत से गिरने के कारण हो गई थी. इस बात की पुष्टि पुलिस ने अपनी जांच में की थी. अब उस व्यक्ति के भतीजे ने एक प्रार्थना पत्र देकर इस मामले में दोबारा से जांच करने की मांग की है. उसका आरोप है कि उसके चाचा की हत्या की गई है.

अकील की मौत के बाद शव को दफना दिया गया था.

By

Published : May 10, 2019, 1:02 PM IST

कन्नौज: मौत का एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने सबको चौंकाकर रख दिया है. एक शख्स की मौत का राज बंद कब्र के अंदर है. जिसके लिए कब्र खोदकर उसके शव को निकालने और पोस्टमार्टम कराने की मांग शख्स के भतीजे के द्वारा की गई है. सबसे ज्यादा हैरान तो इस मामले में पुलिस नजर आ रही है.

मामले की जानकारी देता मृतक का भतीजा और पुलिस अधिकारी.

पुलिस अपनी जांच में छत से गिरकर मौत बताकर मामले को खत्म समझ चुकी थी, उसी मामले में अब हत्या की बात सामने आ रही है. जिस कारण पुलिस से न्याय न मिलने पर मृतक के भतीजे ने जिलाधिकारी को प्रार्थनापत्र देकर कब्र से मुर्दा निकलवाकर पोस्टमार्टम कराए जाने की मांग की है.

  • कन्नौज थाना गुरसहायगंज क्षेत्र के सौसरापुर निवासी अकील की ससुराल अहमदपुररौनी में है.
  • 29 अप्रैल को ससुराल में ही अकील की छत से गिर जाने से मौत हो गई थी.
  • सूचना मिलने पर मृतक का भतीजा मौके पर अपने साथ के लोगों के साथ पहुंचा.
  • मृतक के शव को देखकर हत्या की आशंका जताई और शव का पोस्टमार्टम कराए जाने की बात कही.
  • मृतक की पत्नी नजमा बेगम, उसकी बहन जरीना और उसके भाई राजू ने मिलकर पोस्टमार्टम कराने से साफ इनकार कर दिया.

जिलाधिकारी के यहां एक एप्लीकेशन दी गई है, जिसमें अकील नाम के मृतक के भतीजे का कहना है कि उसके चाचा की हत्या गई है. उसने मांग की है कि शव को निकालकर उसका पोस्टमार्टम कराया जाए. अगर जिलाधिकारी के यहां से यह आदेश होता है तो जैसा भी जांच में सामने आएगा उसपर कार्रवाई की जाएगी.
-पुलिस अधीक्षक, अमरेंद्र प्रसाद

इस बात को लेकर मृतक के भतीजे अतीक से झगड़ा फसाद करने लगे. यह आरोप लगाते हुए मृतक के भतीजे अतीक ने बताया कि वह अपने चाचा के शव का पोस्टमार्टम कराकर कार्रवाई कराना चाहता है. उसका साफ कहना है कि उसके चाचा की हत्या की गई है. हत्या करने वाले मृतक के ससुराल वाले ही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details