उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Kannauj : छेड़छाड़ का विरोध करने पर युवक ने महिला के पति को मारी गोली - kannauj me yuvak ne goli mari

गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के आजाद नगर मोहल्ला निवासी सुशील पुत्र ओम प्रकाश बघेलिया मोहल्ले की एक महिला के साथ कथित तौर पर छेड़छाड़ करता था. इसकी जानकारी होने पर महिला का पति सनी उर्फ शान मोहम्मद विरोध करने लगा. इसे लेकर सुशील व सनी के बीच विवाद चल रहा था.

पत्नी से छेड़छाड़ का विरोध करने पर युवक ने पति को मारी गोली
पत्नी से छेड़छाड़ का विरोध करने पर युवक ने पति को मारी गोली

By

Published : Jul 21, 2021, 6:57 PM IST

कन्नौज : गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के आजाद नगर मोहल्ले में पत्नी के साथ छेड़छाड़ का विरोध करना पति को मंहगा पड़ गया. आरोप है कि छेड़छाड़ का विरोध करने पर नाराज युवक ने पति को गोली मार दी. गोली लगने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.

गोली चलने की आवाज सुनकर मोहल्ले में हड़कंप मच गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने आनन-फानन घायल को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया.

वहीं, आरोपी युवक का घायल युवक की पत्नी के साथ प्रेम प्रसंग की चर्चाएं भी तेज हैं. बताया जाता है कि प्रेम प्रसंग का विरोध करने पर युवक को गोली मारी गई है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

जानकारी के अनुसार गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के आजाद नगर मोहल्ला निवासी सुशील पुत्र ओम प्रकाश बघेलिया मोहल्ले की एक महिला के साथ छेड़छाड़ करता था. इसकी जानकारी होने पर महिला का पति सनी उर्फ शान मोहम्मद विरोध करने लगा.

यह भी पढ़ें :फांसी पर लटकता मिला नवविवाहिता का शव, ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप

इसे लेकर सुशील व सनी के बीच विवाद चल रहा था. बुधवार को सनी दवा लेकर वापस घर लौट रहा था. तभी सुशील ने घर के अंदर से युवक पर फायर झोंक दिया. गोली बाएं हाथ में लगने से युवक घायल होकर मौके पर ही गिर पड़ा.

गोली चलने की आवाज सुनकर मोहल्ले में हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंचे परिजनों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन घायल युवक को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया.

उधर, पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया. चर्चा रही कि आरोपी युवक व महिला के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था. जानकारी होने पर पति विरोध करने लगा. इसके चलते युवक ने उसे गोली मार दी.

आरोपी युवक की शादी नहीं हुई है. थाना प्रभारी टीपी वर्मा ने बताया कि आरोपी युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details