उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फर्जी कागज दिखाकर युवक ने बेच दी जमीन, पुलिस ने दर्ज किया केस

कन्नौज में एक युवक ने जमीन के फर्जी कागज बनवाकर उसको किसी और को बेच दिया. मामले खुलने पर पीड़ित ने इस बात की जानकारी पुलिस को दी, लेकिन पुलिस ने भी कोई सहायता नहीं की.

etv bharat
etv bharat

By

Published : Apr 25, 2021, 4:53 AM IST

कन्नौज: सदर कोतवाली क्षेत्र के पैंदाबाद गांव में जमीन के फर्जी कागज दिखाकर युवक लाखों रुपये लेकर फरार हो गया. दाखिल खारिज कराने के दौरान पीड़ित को धोखाधड़ी की जानकारी हुई. पीड़ित ने जब जालसाजी करने वाले युवक से रुपये वापस मांगे तो उसने झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी. पुलिस से शिकायत करने पर कार्रवाई न होने पर पीड़ित ने कोर्ट से मदद की गुहार लगाई, जिसके बाद पीड़ित ने जालसाजी करने वाले युवक और उसकी पत्नी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

यह है पूरा मामला

सदर कोतवाली क्षेत्र के पैंदाबाद गांव निवासी नीरज कुमार पुत्र लालाराम राजपूत ने गांव के ही राजपाल पुत्र गज्जू उर्फ गजराज और उसकी पत्नी के खिलाफ कोर्ट की मदद से शनिवार को सदर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है. उन्होंने आरोप लगाया है कि राजपाल ने फर्जी इंतखाब दिखाकर 0.22 डिसमिल रकवा का दो लाख रुपये में बैनामा 24 दिसम्बर 2020 को कर दिया था. जब वह आराजी दाखिल खारिज कराने के लिए क्षेत्रीय लेखपाल के पास पहुंचा, तो जमीन न होने की जानकारी दी. उन्होंने आरोप लगाया है कि राजपाल के पिता गजराज वह जमीन पहले ही किसी और को बेच चुके हैं. जिसके बाद राजपाल ने फर्जी इंतखाब बनाकर उसकी जमीन का दो लाख रुपये में दोबारा बेच दिया.

पुलिस ने नहीं की कोई कार्रवाई

पीड़ित ने आरोप लगाया है कि उसके साथ हुई धोखाधड़ी की शिकायत उसने तहसील समाधान दिवस में सदर कोतवाली में की, लेकिन पुलिस ने मामले में कोई कार्रवाई नहीं की. जिसके बाद पीड़ित ने कोर्ट की मदद से जालसाजी करने वाले युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर दोनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details