कन्नौज: जिले के सदर कोतवाली में घरेलू कलह से परेशान होकर एक युवक ने घर आयी सास और पत्नी की धारदार हथियार से हत्या कर दी. हंसिये से घायल कर दोनों को 25 फुट ऊंची छत से फेंक दिया. इसके बाद कोतवाली पहुंचकर आरोपी युवक ने अपने गुनाह को कबूल कर लिया. युवक को गिरफ्तार कर पुलिस जांच में जुट गई है.
कन्नौज: युवक ने की पत्नी और सास की हत्या - युवक ने की घर आयी सास की हत्या
06:09 August 21
उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में बीती रात एक युवक ने अपनी सास और पत्नी की हत्या कर दी. हत्या के बाद कोतवाली पहुंचकर आरोपी युवक ने खुद को पुलिस के हवाले कर दिया.
मामला कन्नौज जिले के सदर कोतवाली अंतर्गत हौदापुर्वा गांव का है. पवन उर्फ मुरारी की शादी कुछ माह पहले कानपुर के शिवराजपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर माला गांव की रहने वाली सविता से हुई थी. शादी के कुछ ही दिन बाद पति-पत्नी के बीच घरेलू कलह शुरू हो गए. पवन अपने घरेलू कलह की वजह अपनी सास को मानता था.
बता दें कि दो दिनों पहले सास कलावती पवन के घर आई थी. दो दिनों में सास और पत्नी से पवन का कई बार विवाद हुआ. रोज-रोज की कलह से परेशान होकर पवन ने देर रात अपनी पत्नी और सास की धारदार हथियार से हत्या कर दी. हत्या के बाद पवन ने दोनों के शवों को मकान की छत से नीचे फेंक दिया.
इसके बाद पवन खुद अपना जुर्म कुबूल करने के लिए कोतवाली पहुंचा और खुद को पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल करने में जुटी है.