उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

किशोरी से छेड़छाड़ करने वाले युवक को पांच साल की कैद, 25 हजार रुपये का जुर्माना - मवेशी चराने गई किशोरी से छेड़छाड़ का मामला

कन्नौज में सात साल पहले मवेशी चराने गई किशोरी के साथ छेड़छाड़ करने के मामले में आरोपी को पांच साल की सजा सुनाई है.

etv bharat
कोर्ट

By

Published : Jul 8, 2022, 9:19 PM IST

कन्नौज: जनपद में सात साल पहले मवेशी चराने गई 13 वर्षीय किशोरी के साथ छेड़छाड़ करने के मामले में विशेष न्यायाधीश पॉक्सो एक्ट कोर्ट ने दोषी करार दिया है. शुक्रवार को जज गीता सिंह ने आरोपी को पांच साल कारावास और 25 हजार रुपये का अर्थदंड लगाया है. जुर्माना अदा न करने पर एक माह का अतिरिक्त कारावास की सजा सुनाई है. अभियोजन पक्ष की ओर से सात गवाह पेश किए गए.

जिला शासकीय अधिवक्ता बृजेश शुक्ला ने बताया कि ठठिया थाना क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले व्यक्ति ने 24 फरवरी 2016 कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. आरोप लगाया था कि उसकी 13 वर्षीय पुत्री 23 फरवरी की शाम चार बजे चारागाह में बकरियां चरा रही थी. खेत से थोड़ी दूरी पर ही गांव का ही रहने वाला मूलचंद्र पुत्र शंकर भी अपने जानवरों को चरा रहा था. पुत्री को अकेला देखकर मूलचंद्र ने उसको पकड़ लिया और छेड़छाड़ शुरू कर दी. चीख पुकार सुनकर बड़ी बेटी मौके पर पहुंच गई.

यह भी पढ़ें-पॉक्सो एक्ट मामले में वांछित चल रहे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

बेटी को आता देख आरोपी मौके से भाग निकला. पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच पड़ताल की. एसआई वेदप्रकाश ने मामले की विवेचना कर आरोप पत्र कोर्ट में दाखिल किए. सुनवाई के दौरान अभियोजन पक्ष की ओर से सात गवाह पेश किए. शुक्रवार को आरोप सिद्ध होने पर विशेष न्यायाधीश पॉक्सो एक्ट कोर्ट की जज गीता सिंह ने आरोपी को पांच साल कारावास की सजा सुनाई है. साथ ही 25 हजार रुपये का अर्थदंड लगाया है. जुर्माना अदा न करने पर आरोपी को एक माह का अतिरिक्त कारावास की सजा भुगतनी पड़ेगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details