कन्नौज:जिले के ठठिया थाना क्षेत्र के खुसुअनपुरवा गांव में चुनावी रंजिश को लेकर दो पक्षो में विवाद हो गया. गाली-गलौज के साथ शुरु हुआ विवाद जल्दी ही खूनी रंजिश में बदल गया. मारपीट के दौरान एक पक्ष के लोगों ने फायरिंग शुरू कर दी. जिससे एक युवक गोली लगने से घायल हो गया. घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने घायल को एंबुलेंस से जिला अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस ने फायरिंग करने वाले दो लोगों को हिरासत में लेते हुए मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
क्या है पूरा मामला
ठठिया थाना क्षेत्र के खुसुअनपुरवा गांव निवासी आदित्य यादव का गांव के ही हाफिज से चुनावी रंजिश को लेकर विवाद चल रहा था. सोमवार की देर रात दोनों पक्षों में चुनावी रंजिश को लेकर वाद-विवाद हो गया. गाली-गलौज के साथ ही मारपीट शुरू हो गई. इस दौरान दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले. इसी बीच एक पक्ष से किसी ने फायरिंग शुरू कर दी. जिसमें एक गोली आदित्य यादव पुत्र बदन सिंह की जांघ में लग गई. गोली चलने से गांव में हड़कंप मच गया. युवक के घायल होते ही मारपीट कर रहे लोग मौके से फरार हो गए. बताया जा रहा है कि दबंगों ने कई राउंड फायरिंग की. घटना की जानकारी होते ही ठठिया पुलिस मौके पर पहुंच गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भर्ती कराया.