उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सड़क हादसे में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत - sarai daulat village

शनिवार को कन्नौज के सराय दौलत गांव के पास सड़क दुर्घटना में एक युवक की जान चली गई. युवक के भाई ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ गुरसहायगंज कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करा दी है.

सड़क दुर्घटना में युवक की मौत
सड़क दुर्घटना में युवक की मौत

By

Published : May 3, 2021, 9:37 AM IST

कन्नौज: गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के जीटी रोड स्थित सराय दौलत गांव के पास सड़क दुर्घटना में चार बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए थे. सभी घायलों को पुलिस ने सीएचसी में भर्ती करा दिया था, लेकिन घायलों में से एक युवक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.

यह है पूरा मामला

तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के विसंधुआ गांव निवासी बृजेश कुमार, साथी औराई गांव निवासी पवन कश्यप, प्रशांत यादव व करमजीत के साथ बीते शनिवार की शाम बाइक से गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के सराय दौलत जा रहे थे. जैसे ही उनकी बाइक सराय दौलत गांव के पास पहुंची सामने से आ रहे तेज रफ्तार कंटेनर ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में चारों बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया, जहां हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद सभी घायलों को मेडिकल कॉलेज तिर्वा रेफर कर दिया.

पढ़ें:चेयरमैन पर फायरिंग मामले में नया मोड़, पालिका कर्मी ने भी दर्ज कराई शिकायत

इलाज के दौरान युवक की हुई मौत

तिर्वा मेडिकल कॉलेज में रविवार को गंभीर रूप से घायल बृजेश कुमार ने दम तोड़ दिया. बाकी घायल पवन कश्यप, प्रशांत यादव व करमजीत की हालत नाजुक बताई जा रही है. मृतक बृजेश कुमार के भाई मनोज कठेरिया ने गुरसहायगंज कोतवाली में अज्ञात कंटेनर चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details