उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सड़क दुर्घटना में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत - road accident in agra lucknow expressway

कन्नौज के एक अस्पताल में सड़क दुर्घटना में घायल एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई. युवक मरवां गांव का रहने वाला था और झपकी लगने के कारण उसकी बाइक डिवाइडर से टकरा गई थी.

सड़क दुर्घटना में युवक की मौत
सड़क दुर्घटना में युवक की मौत

By

Published : May 1, 2021, 12:49 PM IST

कन्नौज: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर हुई दुर्घटना में एक युवक की जान चली गई. युवक फैक्ट्री बंद होने के बाद मथुरा से महराजगंज जिला अपने घर जा रहा था. रास्ते में उसकी बाइक डिवाइडर से टकराकर दुर्घटना का शिकार हो गई थी.

यह है पूरा मामला

महराजगंज जनपद के सदर कोतवाली क्षेत्र के मरवा गांव का रहने वाला आलोक (31) पुत्र चैतू कुमार, मथुरा के कोसी स्थित एक फैक्ट्री में मजदूरी करता था. कोरोना संक्रमण के चलते फैक्ट्री बंद होने पर आलोक गुरुवार की देर रात बाइक से अपने घर के लिए निकला. शुक्रवार को जैसे ही वह ठठिया थाना क्षेत्र के आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे के किलोमीटर संख्या 209 पर पहुंचा कि उसकी बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई. बताया जा रहा है कि झपकी लगने के कारण यह हादसा हुआ.

पढ़ें: खेत से मिला सब्जी व्यापारी का शव, हत्या की आशंका

इलाज के दौरान तोड़ा दम

हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था. पुलिस ने आनन-फानन में घायल युवक को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया था. साथ ही परिजनों को घटना की सूचना फोन पर दे दी थी. लेकिन इलाज के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया. मौत की खबर सुनकर परिवार में कोहराम मच गया. मेडिकल कॉलेज पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details