कन्नौजः छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के साईं मीर कॉलेज के पास करीब 12 दिन पहले रुपये के लेनदेन में एक युवक को कुछ लोगों ने मारपीट कर घायल कर दिया था. मंगलवार को युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई. देर शाम परिजन शव को लेकर कोतवाली पहुंचे. आक्रोशित परिजनों ने कार्रवाई की मांग को लेकर कोतवाली का घेराव किया. कार्रवाई का आश्वासन मिलने के बाद परिजन शव को लेकर घर चले गए. मृतक के परिजनों ने आरोपियों पर रुपये लूटने का भी आरोप लगाया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के उधरनपुर गांव निवासी सोनू पुत्र छिद्दन 12 जनवरी की शाम करीब छह बजे मजदूरी करके बाइक से वापस घर वापस जा रहा था. परिजनों का आरोप है कि इसी दौरान फर्रुखाबाद रोड स्थित साईं मीर कॉलेज के पास गांव के ही मनोज पुत्र अंगने, अमन पुत्र मनोज ने अपने एक अज्ञात साथी के साथ सोनू को रोक लिया. रुपये के लेनदेन के विवाद में धारदार हथियार से गंभीर रूप से घायल कर दिया. शोरगुल मचाने पर मारपीट करने वाले मरणासन्न हालत में छोड़कर भाग निकले. आरोप है कि युवक की जेब से करीब 65 सौ रुपये भी लूट लिए. राहगीरों ने घायल युवक को सौ शैय्या अस्पताल में भर्ती कराया. घटना जानकारी मिलते ही परिजन भी अस्पताल पहुंच गए.