उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोली लगने से घायल हुए युवक की इलाज के दौरान मौत, परिजनों ने किया हंगामा - kannauj latest news

यूपी के कन्नौज में गांव के ही कुछ दबंग लोगों ने रास्ते के विवाद के चलते एक युवक को गोली मार दी थी. गोली लगने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था. युवक ने शनिवार को इलाज के दौरान दम तोड़ दिया, जिसके बाद मृतक के आक्रोशित परिजनों ने शव रखकर जमकर हंगामा किया.

गोली लगने से युवक की मौत.
गोली लगने से युवक की मौत.

By

Published : Jul 18, 2021, 5:49 AM IST

कन्नौज: जिले के गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के डिगसरा गांव में तीन जुलाई को रास्ते के विवाद में संविदाकर्मी को साथ में काम करने वाले कर्मचारी ने गोली मार दी थी. युवक की शनिवार को कानपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई. युवक की मौत से आक्रोशित परिजनों ने रोड पर शव रखकर जाम लगा दिया. इस दौरान ग्रामीणों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए पथराव भी किया. सूचना पर पहुंचे एएसपी ने आक्रोशित परिजनों को समझा-बुझाकर शांत कराया. कार्रवाई का आश्वासन मिलने के बाद परिजनों ने रोज से शव को हटाया.

गोली लगने से युवक की मौत.
गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के डिगसरा गांव निवासी विजय पुत्र रामकुमार गांव में ही स्थित मां शीतला देवी इंटर कॉलेज में संविदा पर काम करता था. विजय रात को कॉलेज में ही अन्य कर्मचारियों के साथ सोता था. बीते 3 जुलाई को साथ में काम करने वाले कर्मचारी चंदौली किनौरा गांव निवासी दीवान पुत्र भजन लाल ने रास्ते के विवाद में सोते समय विजय को गोली मार दी थी.
पीठ में गोली लगने से विजय गंभीर रूप से घायल हो गया था. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी दीवान मौके से भाग निकला. परिजनों ने गंभीर हालत में युवक को कानपुर में भर्ती कराया था, जहां शनिवार को इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. देर शाम शव घर आने के बाद आक्रोशित परिजनों ने जसोदा में जीटी रोड पर शव रखकर जाम लगा दिया. आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया. पुलिस से झड़प होने पर ग्रामीणों ने पथराव शुरू कर दिया. पथराव में दो पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए.
इसकी जानकारी मिलते ही एएसपी डॉ. अरविंद कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने परिजनों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया. कार्रवाई का आश्वासन मिलने के बाद परिजनों ने शव को हटाया. एएसपी ने बताया कि मामले में परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया था. हत्या का आरोप तीन अन्य व्यक्तियों पर भी लगाए जा रहे हैं, उस मामले में भी कार्रवाई की जाएगी. घटना के दो दिन पहले ही कुलदीप से रास्ते को लेकर विवाद हुआ था. परिजनों का आरोप है कि रास्ते के विवाद के चलते दीवान, पृथ्वी, सुदामा व कुलदीप ने रात को सोते समय विजय को गोली मारी थी, जिससे वह घायल हो गया था.पढ़ें-खाद खरीदने के बहाने आए बदमाश, दुकानदार और नौकर का किया अपहरण

ABOUT THE AUTHOR

...view details