नशीला बिस्किट खिलाकर युवक का ई-रिक्शा लूटा - kannauj news
कन्नौज में जहर खुरानी गिरोह ने ई-रिक्शा चालक को नशीला बिस्किट खिलाकर उसका ई-रिक्शा लूट लिया. चालक को बेहोशी की हालत में सड़क किनारे झाड़ियों में फेंक दिया. राहगीरों ने युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया.
कन्नौज: जहर खुरानी गिरोह ने ई-रिक्शा चालक को नशीला बिस्किट खिलाकर ई-रिक्शा लूट लिया. चालक को बेहोशी की हालत में सड़क किनारे झाड़ियों में फेंक दिया. राहगीरों ने युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि युवक ने सात माह पहले ही करीब डेढ़ लाख रुपये में ई-रिक्शा खरीदा था.
यह है पूरा मामला
सदर कोतवाली क्षेत्र के मानीमऊ चौकी क्षेत्र के मखदुमापुर गांव निवासी नूरे आलम ई-रिक्शा चलाकर परिवार का भरण पोषण करता है. बीते शनिवार की देर शाम ई-रिक्शा लेकर वह झालर लेने बाजार आया था. तभी एक युवक नूर आलम को मानीमऊ में छोड़ने की बात कहकर ई-रिक्शा में बैठ गया. युवक ने ई-रिक्शा चालक को बातों में फंसाकर नशीला बिस्कुट खिला दिया. नशीला बिस्किट खाने के थोड़ी देर बाद वह बेहोश हो गया. चालक के बेहोश होते ही युवक ई-रिक्शा और जेब में पड़ी 22 सौ रुपए की नकदी लेकर फरार हो गया. युवक ने चालक को सड़क किनारे झाड़ियों में फेंक दिया. राहगीरों ने युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. रविवार को होश में आने के बाद पीड़ित ने अपने परिजनों को आपबीती सुनाई.
सात माह पहले खरीदा था ई-रिक्शा
पीड़ित ने बताया कि करीब सात माह पहले ही उसने 1.55 लाख रुपये का ई-रिक्शा खरीदा था. युवक मानीमऊ जाने की बात कहकर ई-रिक्शा में बैठा था. कन्नौज-हरदोई मोड़ पर युवक ने ई-रिक्शा खड़ा करवा कर कही चला गया था. वापस आने के बाद उसने नशीला बिस्किट खिला दिया, जिसके बाद वह बेहोश हो गया.