उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत, हत्या या आत्महत्या की गुत्थी में उलझी पुलिस - अलाह गांव में युवक की मौत

कन्नौज में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. परिजनों के हत्या के बारे में अलग अलग बयान होने के कारण पुलिस हत्या और आत्महत्या में उलझ गई है. फिलहाल पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

ETV BHARAT
युवक की मौत,

By

Published : Jul 9, 2022, 5:50 PM IST

कन्नौज: छिबरामऊ कोतवाली के सिकंदरपुर चौकी क्षेत्र के अलाह गांव में युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मृतक के भाई ने उसकी पत्नी पर गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया है. जबकि पत्नी के मुताबिक पति ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है. वहीं, मृतक का पुत्र जहर खाकर आत्महत्या करने की बात कह रहा है. भाई, पत्नी व पुत्र के अलग-अलग बयान के चलते पुलिस हत्या या आत्महत्या की गुत्थी में उलझ गई है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.

क्या है पूरा मामला
छिबरामऊ कोतवाली के सिकंदरपुर चौकी क्षेत्र के अलाह गांव निवासी राम सच्चे (38) पुत्र नत्थूलाल की बीते रात संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मामले की जानकारी होने पर परिवार में कोहराम मच गया. मृतक के छोटे भाई अजय ने भाभी पर गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया है. बताया कि भाई व भाभी के बीच लड़ाई हुई थी. एक दूसरे को मारने की बात कह रहे थे. जब मौके पर पहुंचे तो भाई का शव पड़ा था.

जानकारी देता मृतक का भाई

आरोप लगाया है कि पत्नी ने पहले भी पति पर हसिया से हमला कर चुकी है. वहीं मृतक की पत्नी सुनीता के अनुसार पति आए दिन शराब के नशे में मारपीट करते थे. रात के समय फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने जांच पड़ताल करने के बाद शनिवार को शव का पंचायतनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

यह भी पढ़ें:पब्जी गेम खेलने के दौरान मोबाइल में देखी दोस्त की अश्लील वीडियो, दोस्तों ने मिलकर कर दी उसकी हत्या

मृतक के भाई ने भाभी पर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है. पुलिस ने पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. चौकी प्रभारी विनोद कश्यप ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असल वजह सामने आएगी. रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details