उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

होर्डिंग लगाते समय करंट लगने से युवक की मौत, परिजनों ने कोतवाली में किया हंगामा

कन्नौज में बिजली पोल पर होर्डिंग लगाते समय युवक की मौत हो गई. परिजनों ने बेटे की मौत का जिम्मेदार ठेकेदार को बताते हुए थाने में जमकर हंगामा किया और कार्रवाई की मांग की.

Etv Bharat
परिजनों ने कोतवाली में किया हंगामा

By

Published : Jul 5, 2023, 5:17 PM IST

कन्नौज: जिले के छिबरामऊ में बिजली पोल पर होर्डिंग लगाते समय करंट लगने से युवक की मौत हो गई. परिजनों ने ठेकेदार पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कोतवाली का घेराव कर प्रदर्शन किया. परिजनों ने ठेकेदार पर कार्रवाई की मांग की है. परिजनों ने दी तहरीर में ठेकेदार पर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

जानकारी के मुताबिक, छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के निगोह खास गांव निवासी गुड्डू (25) होर्डिंग लगाने का काम करता था. मंगलवार की रात करीब एक बजे छिबरामऊ कस्बा में वह होर्डिंग लगा रहा था. बिजली पोल पर होर्डिंग लगाने के दौरान गुड्डू करंट की चपेट में आ गया. जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गया. ठेकेदार ने युवक को गौरव दीक्षित अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया. बुधवार को बेटे की मौत की खबर मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे. परिजनों ने ठेकेदार पर कार्रवाई की मांग करते हुए कोतवाली का घेराव कर प्रदर्शन किया. पुलिस ने समझा बुझाकर परिजनों को शांत कराया.

मृतक की मां लाडली ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया है कि ठेकेदार गौरव दीक्षित ने जबरदस्ती फोन करके उसे काम पर बुलाया था. इस घटना के बाद परिजनों को सूचित नहीं किया गया. वहीं, कोतवाली प्रभारी अजय कुमार पाठक ने बताया कि परिजनों ने तहरीर दी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़े-दहेज में मिली बुलेट से पत्नी संग ससुराल जा रहा था युवक, फिर हो गया ये

ABOUT THE AUTHOR

...view details